वेस्टइंडीज़ को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले डैरन सैमी को कप्तानी से हटाया गया

वेस्टइंडीज़ को इसी साल दूसरी बार वर्ल्ड टी20 का चैंपियन बनाने वाले कैरेबियाई टी20 कप्तान डैरन सैमी से कप्तानी वापस ली जा सकती है। अमेरिका में 27 और 28 अगस्त को वेस्टइंडीज़ और भारत के ख़िलाफ़ दो टी20 की सीरीज़ होनी है, लेकिन इस सीरीज़ में वेस्टइंडीज़ के कप्तान डैरन सैमी नहीं होंगे। डैरन सैमी ने वेस्टइंडीज़ को वर्ल्ड टी20 चैंपियन बनाने के बाद बेहद भावुक भाषण भी दिया था और वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड पर अपनी भड़ास भी निकाली थी। डैरेन सैमी ने अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर भी इस बात का ख़ुलासा किया है, जिसपर क्रिस गेल ने भी हैरानी जताते हुए कहा है कि जिस कप्तान ने दो बार वेस्टइंडीज़ को वर्ल्ड चैंपियन बनाया हो, उसे कैसे बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। डैरन सैमी ने फ़ेसबुक पर अपने फ़ैंस के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है और उसमें उन्होंने सभी का धन्यवाद दिया है। साथ ही कोच ओटिस गिब्सन की भी तारीफ़ करते हुए कहा कि 6 साल पहले उन्होंने ही मुझे कप्तान के लिए आगे किया था।

फ़ैस के साथ शेयर किए इस वीडियो में भी डैरन सैमी काफ़ी भावुक दिख रहे हैं। सैमी ने पहली बार वेस्टइंडीज़ को टी20 का वर्ल्ड चैंपियन 2012 में श्रीलंका में खेले गए टूर्नामेंट में बनाया था और फिर इस साल 2016 में इंग्लैंड को फ़ाइनल में शिकस्त देकर दूसरी बार कैरेबियाई टीम को ख़िताबी जीत दिलाई थी। इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें सभी का शुक्रिया अदा करते हुए इस खिलाड़ी ने ये भी कहा कि अगर दोबारा मौक़ा मिला तो इसके लिए वह तैयार रहेंगे।

हालांकि, वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड की तरफ़ से अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि बोर्ड के ख़िलाफ़ भड़काऊ भाषण देने का ख़ामियाज़ा सैमी को भुगतना पड़ा है।