IPL 2024: ‘दिल की धड़कनें तेज हो जाती हैं’, डैरिल मिचेल ने बताया ऑक्शन के दौरान कैसा हुआ महसूस

India v New Zealand: Semi Final - ICC Men
वर्ल्ड कप में जमकर चला था डैरिल मिचेल का बल्ला

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए ऑक्शन की प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है। इस ऑक्शन में सभी टीमों ने खिलाड़ियों पर जमकर पैसे लुटाए। ऑक्शन में मिचेल स्टार्क पर केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये खर्च कर उन्हें सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया। पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने इस ऑक्शन में सूझबूझ का परिचय देते हुए कई शानदार खिलाड़ियों को खरीदा। चेन्नई ने न्यूजीलैंड के प्रमुख ऑलराउंडर डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) को भी अपने साथ जोड़ा। मिचेल को चेन्नई ने 14 करोड़ की बोली लगाकर टीम में शामिल किया। इस बोली को लेकर मिचेल ने बताया कि उन्हें ऑक्शन के दौरान कैसा महसूस हो रहा था।

आईपीएल 2024 ऑक्शन के अपने अनुभव को लेकर डैरिल मिचेल ने स्टॉफ डॉट सीओ डॉट एनजेड से बात की। इस बातचीत में मिचेल ने कहा, ‘स्पष्ट रूप से एक परिवार के रूप में यह हमारे लिए एक बहुत खास रात थी। मैं और मेरी पत्नी एक साथ बैठकर पूरे ऑक्शन को देख रहे थे। आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम सामने आते देखना फिर उस पूरे अनुभव से गुजरना निश्चित रूप से कुछ ऐसा है जो पूरी जिदंगी तक हमारे साथ रहेगा। जैसी ही ऑक्शन में अपने लिए टीमों द्वारा पैडल को उठाते हुए देखते हैं, आपके दिल की धड़कने तेज हो जाती हैं। इससे पहले के ऑक्शन में न बिकने के बाद इस ऑक्शन में आना एक बहुत ही विशेष बात थी।’

इस बातचीत के पहले डैरिल मिचेल का एक वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया था। इस वीडियो में कीवी खिलाड़ी ने चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की थी। मिचेल ने कहा, ‘मैं काफी खुश हूं और जल्द ही पीली जर्सी में नजर आऊंगा। इस फ्रेंचाइजी में मेरे साथ न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर, डेवोन कॉनवे और अब रचिन रविंद्र भी साथ नजर आएंगे। महेंद्र सिंह धोनी से काफी कुछ सीखने को मिलेगा।’

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications