भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 2018 में होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला की तारीखों का ऐलान

भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच अगले साल निदहास ट्रॉफी के तहत एक टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला खेली जाएगी। इसका आयोजन श्रीलंका में होगा और भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के तुरंत बाद ये क्रिकेट श्रृंखला खेली जाएगी। इस श्रृंखला के आयोजन की तारीखों का ऐलान हो गया है। 8 मार्च से 20 मार्च तक 7 मैच खेले जाएंगे, फाइनल मुकाबले से पहले एक टीम दूसरे टीम से दो-दो मुकाबले खेलेगी। टूर्नामेंट के सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के बारे में बातचीत करते हुए बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि हम श्रीलंका की आजादी के 70 साल के सेलिब्रेशन का हिस्सा बन रहे हैं। श्रीलंका और बांग्लादेश के क्रिकेट बोर्ड से बीसीसीआई के काफी अच्छे संबंध हैं और जब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सुमथिपाला ने इस त्रिकोणीय श्रृंखला के बारे में हमें बताया तो हमने तुरंत हामी भर दी। वहीं श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष थिलंगा सुमथिपाला ने कहा कि 70 साल काफी लंबा समय होता है और इसकी खुशी मनाई जानी चाहिए। हमें इस बात की खुशी है कि हमारे नजदीकी पड़ोसी हमारी इस खुशी में शरीक हो रहे हैं। गौरतलब है इस श्रृंखला का आयोजन श्रीलंका की आजादी के 70 साल के मौके पर किया जा रहा है और इसका नाम निदहास ट्रॉफी होगा। इससे पहले साल 1998 में श्रीलंका की आजादी के 50 साल पूरे होने के मौके पर भी इसका आयोजन किया गया था। भारतीय टीम इस वक्त श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ घरेलू श्रृंखला खेल रही है। इसके बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका का एक लंबा दौरा करेगी। भारत को दक्षिण अफ्रीका से 4 टेस्ट मैचों की एक श्रृंखला खेलनी है, इसके बाद 6 एकदिवसीय और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे। दोनों टीमों के बीच पहला मैच अगले साल 5 जनवरी से खेला जाएगा। भारत का ये दौरा इंडिपेंडेंस कप की शुरुआत के दो हफ्ते पहले 24 फरवरी को खत्म होगा।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now