विराट कोहली के करियर का टर्निंग पॉइंट रहा वजन घटाना : डेव व्हाटमोर

पूर्व श्रीलंकाई कोच डेव व्हाटमोर ने कहा कि वजन घटाना और खुद को सही आकार में लाना भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के करियर का टर्निंग पॉइंट रहा। कोहली के नेतृत्व में 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के कोच रहे डेव ने साथ ही कहा कि दाएं हाथ के बल्लेबाज में हमेशा से ही कप्तानी के गुण रहे, लेकिन फिटनेस के मामले में वह पीछे थे। यह भी पढ़े : विराट कोहली ने अच्छा बल्लेबाज बनने के लिए बदली अपनी जीवन शैली : राजकुमार शर्मा चेन्नई में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए व्हाटमोर ने कहा, 'अंडर-19 के दिनों में भी विराट ने काफी अच्छे नेतृत्व गुण दर्शाए थे और वह हमेशा उदाहरण बनकर प्रदर्शन करते थे। मेरे लिए उनके करियर का टर्निंग पॉइंट रहा वजन कम करना। वह हमेशा से मजबूत मानसिकता और अच्छी शैली वाले बल्लेबाज रहे, लेकिन अनुशासनात्मक रहना और अपना विकेट नहीं गंवाना बल्लेबाज से बहुत समर्पण मांगता है।' व्हाटमोर की टिप्पणी कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के खुलासे के बाद आई है, जिसमें बताया गया था कि फिटनेस सुधारने के लिए विराट ने मनपसंद भोजन त्याग दिया और आज इस फॉर्म में हैं। 28 वर्षीय भारतीय कप्तान के कोच ने उनके खाने को लेकर कहा, 'कोहली ने एक बार मुझसे कहा, कप्तान के तौर पर अगर मैं कुछ मानक तय नहीं करूंगा, तो कौन करेगा? दुनिया आश्चर्य कर रही है, मैं इस व्यक्ति के पीछे के लड़के को जानता हूं। उन्होंने बटर चिकन, रोल और सभी प्रकार के फास्ट फूड को खाया है। लेकिन आज उनकी खाने में इन चीजों का कोई स्थान नहीं है।' व्हाटमोर को मौजूदा भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन से भी काफी उम्मीद है। उन्होंने कहा, '30 वर्षीय अश्विन टीम के सबसे प्रमुख खिलाड़ी हैं और वह कोहली के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। अश्विन न सिर्फ गेंद से बल्कि नंबर 6 पर उतरकर शतक ज़माने का भी दम रखते हैं। मुझे विशवास है कि विराट कोहली अपनी टीम में अश्विन को पाकर काफी खुश होंगे।'

Edited by Staff Editor