डेव व्हाटमोर बने केरल क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच

Rahul

अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट कोच डेव व्हाटमोर को केरल टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। यह अधिकारिक सुचना कोच्ची में पिछले हफ्ते केरला क्रिकेट संघ ने दी। उनका शानकाल इस साल सितम्बर में शुरू होगा और 2017-18 सत्र के लिए वह केरला के कोच के रूप में कार्यभार संभालेंगे। केरला टीम के अलावा व्हाटमोर के सी ए क्रिकेट के साथ जुड़े रहेंगे और अपना अनुभव अंडर-23 टीम के साथ भी साँझा करेंगे। ESPNcricinfo को दिए बयान के अनुसार व्हाटमोर ने कहा कि हमें एक ऐसे सिस्टम बनाने की जरूरत है जो क्रिकेट के खेल को राज्यों तक पहुंचा सके इसीलिए मैंने भी इसके लिए अपने आपको आगे रखा है और यह कदम युवा खिलाड़ियो को एक बेहतरीन मौका देगा। युवा ख़िलाड़ी अपने खेल पर बारीकी से ध्यान दे और भविष्य के लिए सीखे। मुझे लगता है कि क्रिकेट संघ के साथ 6 महीने के करार को हम देश और राज्य स्तर पर एक अच्छी शुरुआत मान सकते हैं। ज़िम्बाब्वे के पूर्व कोच व्हाटमोर फिलहाल भारत में ही चेन्नई स्थित श्रीरामचंद्रा युनिवर्स्टी के साथ 3 साल के लिए क्रिकेट अकादमी-व्हाटमोर सेंटर ऑफ़ क्रिकेट से जुड़े हुए है जहा पर वो युवा खिलाड़ियों के साथ अपना क्रिकेट का अनुभव साँझा करते हैं। आपको बता दें कि 2016-17 रणजी सत्र केरला के लिए बेहद ही खराब रहा था। केरल 9 में से केवल 1 ही मैच ही जीत पाई थी। रणजी के दौरान ही केरला क्रिकेट संघ ने हेड कोच पी.बालचंद्रन को हटा कर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज टोनी योहानन को चुना था। लेकिन केरला का प्रदर्शन लगातार ख़राब रहा। केरला ने इंटर-स्टेट टी-20 और विजय हजारे ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन किया, जिसको ध्यान में रखते हुए केरला क्रिकेट संघ ने डेव व्हाटमोर को नियुक्त किया है। डेव व्हाटमोर ने 4 अन्तर्राष्ट्रीय देशों को कोचिंग दी है। जिसमे हाल ही में वह ज़िम्बाब्वे के साथ जुड़े रहे थे। पहले वह श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान को भी कोचिंग के सारे गुरुमंत्र सिखा चुके है। भारत के लिए उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के लिए चुना गया जहा उन्होंने U-19 टीम को कोच किया और साथ में आईपीएल में उनको कोलकाता नाइटराइडर के लिए कोच नियुक्त किया गया था।

Edited by Staff Editor