ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व उप कप्तान डेविड वॉर्नर बॉल टैंपरिंग मुद्दे को लेकर 1 साल के लिए निलंबित चल रहे है लेकिन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान वो एक नई भूमिका में नजर आएंगे। वॉर्नर इस सीरीज में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। डेविड वॉर्नर चैनल नाइन के लिए कमेंट्री करेंगे। कार्डिफ में 16 जून को होने वाले दूसरे वनडे मैच में वो कमेंट्री करेंगे। इस बारे में चैनल नाइन के स्पोर्ट्स डायरकेट्र टॉम मालोने ने कहा कि डेविड वॉर्नर और एकदिवसीय और टी20 के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। इसलिए इंग्लैंड दौरे के लिए वो हमारी कमेंट्री टीम में बिल्कुल फिट बैठते हैं। बॉल टैंपरिंग मुद्दे को लेकर लोगों ने उन्हें विलेन बनाने की कोशिश की लेकिन उस घटनाक्रम के लिए वॉर्नर को भी दूसरे लोगों की तरह काफी दुख है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल हमारे और वॉर्नर के बीच व्यवसायिक रिश्ते हैं। वो हमेशा से ही एक बहुत अच्छे इंसान रहे हैं। वो अपनी गलती का पश्चाताप करना चाहते हैं। मुझे उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के लोग उन्हें एक और मौका जरुर देंगे। गौरतलब है इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 13 जून से 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज में नए कप्तान टिम पेने की अगुवाई में मैदान पर उतरेगी। वहीं टीम पहली बार जस्टिन लैंगर की कोचिंग में खेलेगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरन बैनक्रोफ्ट को बॉल टैंपरिंग (गेंद से छेड़छाड़ )करते हुए पाया गया था। बाद में टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कबूल किया था कि उन्हें इस बारे में पहले से पता था। जांच में सामने आया कि डेविड वॉर्नर इसके मास्टरमाइंड थे और उन्होंने ही इसकी सलाह दी थी। इसके बाद वॉर्नर और स्मिथ पर 1-1 साल का बैन लगा दिया गया था, जबकि बैनक्रोफ्ट पर 9 महीने का बैन लगाया गया था। वहीं सीरीज खत्म होने के बाद टीम के कोच डेरेन लेहमैन ने भी इस्तीफा दे दिया था। लेहमैन के इस्तीफा देने के बाद जस्टिन लैंगर को ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोच बनाया गया।