रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी पर राय देना अभी जल्दबाजी होगी: डेविड मिलर

किंग्स इलेवन पंजाब टीम के पूर्व कप्तान डेविड मिलर ने मौजूदा कप्तान रविचंद्रन अश्विन के कप्तानी करने को लेकर अपनी राय दी। अश्विन की अगुवाई में पंजाब की टीम ने इस साल अपने पहले ही मुकबाले में दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। हालांकि जब मिलर से अश्विन की कप्तानी के बारे में पूछा गया तो मिलर ने कहा, "हमने अभी टूर्नामेंट में सिर्फ एक ही मैच खेला है और उनकी कप्तानी के बारे में बात करना थोड़ा जल्दी होगा। उन्हें गेम की अच्छी समझ है और उनकी सबसे खास बात यह है कि वो काफी शांत रहते हैं और दूसरे खिलाड़ियों को अपना नेचुरल खेल खेलने की छूट देते हैं।" किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस साल सबसे मजबूत टीम में से एक हैं और टूर्नामेंट में टीम ने शानदार शुरूआत भी की। टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने पहले मैच में आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्ध शतक लगाया था, तो करूण नायर ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। पंजाब टीम की गेंदबाजी ने भी पहले मैच में काफी प्रभावित किया था, टीम के युवा स्पिनर मुजीब रहमान ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपने पहले आईपीएल मैच में दो विकेट चटकाए थे। उनके अलावा मोहित शर्मा और खुद कप्तान अश्विन ने भी अच्छा काम किया था। पंजाब की टीम का अपना अगला मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी। बैंगलोर की विकेट को लेकर मिलर ने कहा, "विकट अच्छी नजर आ रही है, हम उम्मीद करेंगे की यह ऐसे ही रहे। फील्ड की स्थिति भी अच्छी लग रही है और यहां एक अच्छा मैच होना चाहिए।" पंजाब की टीम नजरें जहां पहले मैच में मिली जीत के लय को बरकरार रखने पर होगी, तो बैंगलोर की टीम आईपीएल के 11वें संस्करण में पहली जीत दर्ज करने पर होगी।