स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक साल के लिए बैन लगा दिया है। वहीं दोनों की कप्तानी पर भी दो साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। बॉल टेपरिंग करने वाले युवा खिलाड़ी कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का प्रतिबंध लगाया गया है। स्मिथ और वॉर्नर 2019 में होने वाले क्रिकेट विश्व कप से ठीक पहले वापसी करेंगे। हालांकि इस दौरान वो कई बड़ी टीमों के खिलाफ क्रिकेट सीरीज नहीं खेल पाएंगे। आईपीएल में भी दोनों खिलाड़ियों के खेलने पर एक साल के लिए बैन लगा दिया गया है। आइए जानते हैं अपने एक साल के बैन के दौरान स्मिथ और वॉर्नर किन-किन श्रृंखलाओं में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। जून 2018: ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड दौरा (5 वनडे और एक टी20 मैच) जून से जुलाई 2018: ऑस्ट्रेलिया का जिम्बाब्वे दौरा (एक टेस्ट और 3 वनडे) जुलाई 2018: बांग्लादेश का ऑस्ट्रेलिया दौरा (2 टेस्ट और 3 वनडे मैच) अक्टूबर 2018: ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा (5 वनडे और 1 टी20 मैच) अक्टूबर-नवंबर 2018: दक्षिण अफ्रीका का ऑस्ट्रेलिया दौरा (5 वनडे और 3 टी20 मैच) नवंबर 2018 से जनवरी 2019: भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (4 टेस्ट मैच) जनवरी 2019 से फरवरी 2019: श्रीलंका का ऑस्ट्रेलिया दौरा (2 टेस्ट और 3 वनडे) फरवरी 2019: ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (5 वनडे और 2 टी20) मार्च 2019: ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा (3 टेस्ट) देखा जाए तो इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों के खिलाफ श्रृंखला खेलनी है। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के ना रहने से ऑस्ट्रेलियाई टीम पर काफी फर्क पड़ने वाला है। वहीं विश्व कप के ठीक पहले ये दोनों खिलाड़ी वापसी करेंगे जिससे इनके विश्व कप की तैयारियों पर भी असर पड़ सकता है। ऑस्ट्रेलिया वर्तमान विश्व चैंपियन है और वो एक बार फिर से वर्ल्ड कप को अपने नाम करना चाहेगी। गौरतलब है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी कैमरन बैनक्रोफ्ट ने बॉल टेंपरिंग की थी। टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा था कि ये जानबूझकर किया गया था और उन्हें इसकी जानकारी थी। जिसके बाद इन दोनोंं खिलाड़ियों पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 साल के लिए बैन लगा दिया है।