भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करने वाले डेविड वॉर्नर ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी की काफी तारीफ की है। वॉर्नर ने भारतीय टीम की लगातार सफलता का श्रेय कोहली की कप्तानी को दिया है। एक अंग्रेजी न्यूज चैनल से बातचीत में वॉर्नर ने कहा कि ' पिछले 1 साल में भारतीय टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इसका श्रेय कोहली की लीडरशिप को जाता है। खेल के प्रति उसकी भावना जबरदस्त है। वो एक ऐसा खिलाड़ी है जो कि आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करता है और अपने खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित करता है'। गौरतलब है भारतीय टीम ने साल 2017 की शुरुआत इंग्लैंड की टीम को एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला में 2-1 से हराकर की थी। इसके बाद हैदराबाद में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम को 208 रनों से हराया। फिर कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने घरेलू टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया। सीरीज का पहला मैच हारने के बावजूद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की और अगले दोनों मैच जीतकर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। भारतीय टीम की सफलता का कारवां यहीं नहीं थमा। टीम 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल तक पहुंची। इसके बाद उसने वेस्टइंडीज की टीम को एकदिवसीय श्रृंखला में 3-1 से हराया। फिर श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम ने सभी प्रारुपों में लगातार 9 मैच जीते। पहले टेस्ट श्रृंखला में श्रीलंका को भारत ने 3-0 से मात दी। इसके बाद एकदिवसीय श्रृंखला में 5-0 और फिर एकमात्र टी20 मैच में भी भारत ने श्रीलंका को हरा दिया। श्रीलंका के बाद बारी ऑस्ट्रेलिया की थी। स्टीव स्मिथ की कप्तानी में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पहुंची तो लगा कि भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना इतना आसान नहीं होगा। लेकिन भारतीय टीम ने एकदिवसीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को भी 4-1 से रौंद दिया। इसके बाद टी20 श्रृंखला 1-1 से बराबर रही। अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 22 अक्टूबर से शुरु हो रही है।