डेविड वॉर्नर के बेहतरीन शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें एकदिवसीय में श्रीलंका को हराया

पल्लेकेले में खेले गए पांचवें और आखिरी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान डेविड वॉर्नर के बेहतरीन शतक की बदौलत श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के कारण ऑस्ट्रेलिया ने पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज पर 4-1 से कब्ज़ा किया। जॉर्ज बेली को सीरीज में 270 रन बनाने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज और वॉर्नर को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। दोनों टीमों के बीच अब 6 और 9 सितम्बर को टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। आज टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एंजेलो मैथ्यूज़ की गैरमौजूदगी में टीम में आज के आखिरी मैच के लिए चार बदलाव किये गये थे और दिनेश चंडीमल को कप्तान बनाया गया। श्रीलंका को धनंजय डी सिल्वा और दनुश्का गुनातिलका ने 73 रनों की बढ़िया शुरुआत दी। लेकिन यहाँ से पांच रन के अन्दर तीन विकेट गिर गए। कुसल मेंडिस और उपुल थरंगा ने कुछ देर तक विकेट गिरने का सिलसिला रोका लेकिन मेंडिस के आउट होने के बाद श्रीलंका की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई। सचित पथिराना ने अंत में 32 रनों की पारी खेली लेकिन श्रीलंका को 200 के पार नहीं पहुंचा पाए। मिचेल स्टार्क ने तीन और एडम ज़म्पा ने दो विकेट लेकर श्रीलंका को 195 रनों पर पवेलियन भेज दिया। इसके अलावा ट्रैविस हेड ने भी दो विकेट लिए। स्कॉट बोलैंड, जॉन हेस्टिंग्स और जेम्स फॉकनर ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया को मैथ्यू वेड और उस्मान खवाज़ा के रूप में दो शुरूआती झटके लगे। लेकिन इसके बाद कप्तान वॉर्नर ने बेली के साथ 132 रनों की साझेदारी करके टीम को जीत के नजदीक पहुंचा दिया। बेली 44 रन बनाकर आउट हुए लेकिन डेविड वॉर्नर ने अपना शतक पूरा किया। जब वो 106 रन बनाकर आउट हुए तब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 7 रनों की जरूरत थी और ऑस्ट्रेलिया ने मैच पांच विकेट से अपने नाम किया। श्रीलंका की तरफ से दिलरुवान परेरा ने तीन और धनंजय डी सिल्वा ने दो विकेट लिए। स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 195 (गुनातिलका 39, स्टार्क 3/40) ऑस्ट्रेलिया: 199/5 (वॉर्नर 106, परेरा 3/51)