विराट कोहली की ट्रेनिंग की तस्वीरों पर डेविड वॉर्नर ने किया मज़ेदार कमेंट

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं। साथ ही कोहली अपनी वीडियो से लोगों को जागरूक भी करते हैं। कोहली आगामी इंग्लैड दौरे पर रवाना होने से पहले खुद की फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मंगलवार को विराट कोहली ने अपने वर्कआउट की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की थी। इन तस्वीरों को प्रशंसकों ने खूब सराहा , साथ ही उनके ऊपर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने भी मजेदार कमेंट किया है। कोहली इनमें जिम में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे थे। उन्होंने कैप्शन में लिखा “आज के सेशन में शरीर के निचले हिस्से को मजबूत करने के लिए ढेर सारा बैंड वर्क शामिल था। साथ ही लेट्रल बैंड वॉक, मॉन्स्टर वॉक और फिर ट्रेड मिल पर 16 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से 80 मीटर x 12 रिपिटिशंस की तेजी से लंबे-लंबे कदम रखे। हर लंबे कदम के बीच 15 सेकेंड्स का ब्रेक लिया, जिसके बाद 12 के दो सेट मारे। यह दिन शुरू करने का अच्छा तरीका है।”

भारतीय कप्तान की इन तस्वीरों को न केवल फैंस ने पसंद किया, बल्कि इनसे वॉर्नर भी प्रभावित हुए। हालांकि, उन्होंने इस पर कोहली की चुटकी ले ली और मजेदार कमेंट किया। कंगारू क्रिकेटर ने यह पूछते हुए लिखा “आपके पैर चुस्त-दुरुस्त दिख रहे हैं। लेकिन बाइसेप्स का क्या? आप अब गेंद को आसानी से चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर पहुंचा सकते हैं।” आईपीएल खत्म होने के बाद कोहली को गर्दन में चोट आई थी। साथ ही कहा गया था कि वह पूरी तरह से फिट नहीं है। भारतीय कप्तान को इसी वजह से फिटनेस टेस्ट का सामना करना पड़ा, जिसके लिए उन्होंने जिम में कड़ी मेहनत की थी। कोहली की इन हालिया तस्वीरों से साफ है कि वह खुद को फिट रखने के लिए कितना ज़ोर देते हैं। गौरतलब है भारतीय टीम 3 जुलाई से इंग्लैंड के साथ 3 एकदिवसीय , 5 टेस्ट मैच व 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है।