ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर क्रिस रोजर्स ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'बकिंग द ट्रेंड' में खुलासा किया है कि ऑस्ट्रलिया के क्रिकेट खिलाड़ी फिलिप ह्यूज की मौत के बाद ऑस्ट्रलियाई क्रिकेट खेमे में क्या हुआ था।
पूर्व खिलाड़ी क्रिस रोगर्स ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में वैसे तो काफी चीज़ों का वर्णन किया है। लेकिन उसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के फिलिप ह्यूज की मौत को लेकर भी ज़िक्र बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि फिलिप ह्यूज की मौत के बाद जब ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर अनियंत्रित होकर रो रहे थे। वह पल आज भी क्रिस रोजेर्स के दिमाग में घर बनाए हुए है।
"किताब में क्या लिखा जाए और क्या नहीं इसको लेकर मेरी याददाश्त काफी कमज़ोर थी लेकिन मुझे आज भी वह पल याद आता है जब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का ट्रेनिंग सेशन चल रहा था" : क्रिस रोजर्स ने अपनी किताब में लिखा
क्रिस रोजर्स ने अपनी किताब 'बकिंग द ट्रेंड' में लिखा " डेविड वार्नर नेट्स में पहले अभ्यास सत्र के दौरान अपनी टीम के बल्लेबाज़ी कोच माइकल डी वेंटो के साथ अभ्यास में लगे थे। उसके बाद उन्होंने अभ्यास करना छोड़ दिया और एक तरफ जाकर बैठ गए जहाँ वह अनियंत्रित होकर रोने लगे थे"
इसके बाद जब ऑस्ट्रेलियाई टीम एक होटल में आराम कर रही थी तब क्रिस रोजर्स अपनी टीम के विकेट कीपर ब्रैड हेडिन के साथ अभ्यास करने के लिए ग्राउंड की तरफ जाने लगे। उस दौरान ब्रैड हेडिन ने रोजर्स से पूछा कि फिलिप ह्यूज की मौत के बाद, क्या यह खेलने का सही समय है? उसके बाद हेडिन ने कहा कि हमारी टीम में ऐसे बहुत सारे खिलाड़ी हैं जो फिलिप की मौत के बाद अभी क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं। लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, भारत से टेस्ट सीरीज खेलने के लिए BCCI को खुश करने की कोशिश में लगा है।
क्रिस रोजेर्स ने अपनी किताब में लिखा "यह काफी भयानक द्रश्य था, क्रिकेट बिलकुल बदल गया है"
उन्होंने यह भी लिखा "जब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गयी थी। उस दौरान फिलिप ह्यूज काफी अकेला महसूस कर रहे थे। जिसके बाद उन्होंने फिलिप ह्यूज का साथ दिया था"
क्रिस रोजर्स के अलावा उनके साथी खिलाड़ी माइकल क्लार्क और ब्रैड हॉग ने भी हाल ही में अपनी अपनी ऑटोबायोग्राफी को लॉन्च किया है।