फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया के कप्तान नहीं बनना चाहते हैं डेविड वॉर्नर

वैसे तो आईपीएल की यादें किसी के ज़हन से अभी तक नहीं निकली होगीं और सनराइजर्स हैदराबाद की जीत सबके दिलो दिमाग में बसी होगीं। इसमें कोई शक नहीं है कि डेविड वॉर्नर की कप्तानी ने सभी को चौंका कर रख दिया था। आईपीएल-9 में बेहतरीन कप्तानी करते हुए हैदराबाद को ख़िताबी जीत दिलाने के बाद डेविड वॉर्नर फिर से अब अपनी अंतर्राष्ट्रीय टीम के लिए वापस आ चुके हैं। बात जब ऑस्ट्रेलियन टीम की कप्तानी की आई तो, उसपर बात करते हुए वॉर्नर ने कहा “मुझे अभी कप्तानी करने की कोई लालच नहीं है, मैं स्टीव स्मिथ की कप्तानी में खेलना ज़्यादा पसंद करता हूँ। स्मिथ एक बेहतर कप्तान हैं और जब तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहे तब तक वो कप्तानी करेंगे। वो इस काम के लिए अभी सबसे बेहतर विकल्प हैं”। ये सारी बातें वॉर्नर ने तब कहीं जब उन्हीं के साथी खिलाड़ी और सलामी बल्लेबाज़ आरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी के लिए उन्हें सही विकल्प बताया। 29 वर्षीय ख़तरनाक बल्लेबाज़ आईपीएल 2016 के दौरान बहतरीन फॉर्म में थे और शानदार कप्तानी करते हुए बैंगलोर को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस सीज़न में वॉर्नर ने 848 रन बनाए थे जिसमें गुजरात के खिलाफ खेली गई नाबाद 93 रनों की वो पारी हम चाह कर भी नहीं भुला पाएंगे। ये कहना कतई ग़लत नहीं होगा कि टीम को फ़ाइनल जिताने में उनकी भूमिका सबसे अहम रही थी। इस जीत के बाद लोगों ने वॉर्नर की कप्तानी की जम कर सराहना की और उन्हें दुनिया भर से तारीफ़ें मिली।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications