बॉल टैंपरिंग के कारण एक साल का प्रतिबंध झेल रहे डेविड वॉर्नर इस समय ग्लोबल कनाडा टी20 टूर्नामेंट में विनिपेग हॉक्स की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन बल्ले के साथ अबतक वो पूरी तरह से विफल रहे हैं और पूरे टूर्नामेंट में एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। टीम की कप्तानी मिलने से भी उनके प्रदर्शन में सुधार नहीं आया। हालांकि ऐसा लग रहा है कि वॉर्नर ने अभी भी हार नहीं मानी है और वो अपनी फॉर्म को सकारात्मक तरीके से ले रहे हैं। डेविड वॉर्नर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "जब चीजें आपके पक्ष में नहीं जा रही होती और आप अपने ऊपर शक करने लगते हैं कि आप कितना आगे जा पाएंगे। उस वक्त बस एक ही चीज दिमाग में रखनी चाहिए कि आप कितनी आगे आ चुके हैं और कैसे पहले भी मेहनत के जरिए कितनी जंग जीती है।"
इस टूर्नामेंट में खेली 5 पारियों में वॉर्नर के बल्ले से सिर्फ 12 रन ही निकले हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 6 रहा है। यह साफ तौर पर दिखाता है कि वॉर्नर किस तरह से रनों के लिए जूझते हुए नजर आ रहे हैं। वॉर्नर की कप्तानी वाली विनिपेग हॉक्स इस समय चौथे स्थान पर हैं। डेविड वॉर्नर इस समय नेट्स पर काफी अभ्यास कर रहे हैं और साथ ही में वो अपनी फिटनेस पर भी जोर दे रहे हैं। डेवि़ड वॉर्नर एक बड़े खिलाड़ी हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि ऐसी स्थिति से किस तरह निकला जाता है। फैंस भी इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि वो जल्द ही फॉर्म में वापसी करे।