डेविड वॉर्नर अच्छे लय में दिख रहे हैं: रमेश पोवार

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिन गेंदबाज रमेश पोवार का मानना है कि लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेलने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर अच्छे लय में दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने उनको नेट्स में गेंदबाजी की और उनके शॉट देखकर कहीं से भी ऐसा नहीं लगा कि वो काफी समय से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। गौरतलब है रमेश पोवार इस वक्त ऑस्ट्रेलिया अंडर-23 के स्पिनरों को गेंदबाजी के गुर सिखा रहे हैं। उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ब्रिस्बेन एकेडमी के कोच ट्रॉय कूले द्वारा आमंत्रित किया गया है। पूर्व भारतीय कोच ग्रेग चैपल ने रमेश पोवार का नाम सुझाया था। इसी दौरान ब्रिस्बेन में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में उन्हें निलंबित चल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को गेंदबाजी करने का मौका मिला। टॉइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में रमेश पोवार ने बताया ' मैंने वॉर्नर को लगभग 15 मिनट तक गेंदबाजी की। पिच उप महाद्वीप की पिचों की तरह तैयार की गई थी और सफेद गेंद के साथ मैंने वॉर्नर को बॉलिंग की। वो गेंद पर अच्छी तरह से प्रहार कर रहे थे और अच्छे लय में दिख रहे थे। अगर मैंने थोड़ी फ्लाइटेड गेंद डाली तो वॉर्नर ने कदमों का इस्तेमाल करके उस पर सीधा शॉट खेला और अगर मैंने छोटी गेंद डाली तो उन्होंने बैकफुट पर जाकर कट किया। आईपीएल में खेलने का फायदा साफ नजर आ रहा था। ऐसा लग रहा था कि वो कैनेडियन प्रीमियर लीग की तैयारी कर रहे हैं।' वॉर्नर से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा था कि वो युवा स्पिनरों के साथ कुछ समय बिताएं ताकि उन्हें गेंदबाजी अभ्यास का मौका मिल सके। इसी दौरान रमेश पोवार और वॉर्नर की मुलाकात हुई। इस बारे में रमेश पोवार ने कहा कि वो इससे पहले वॉर्नर से कभी नहीं मिले थे लेकिन उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि जो हुआ वहां से वो अपने आपको बदलने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अपने स्पिनरों को भारतीय बल्लेबाजों की मानसिकता समेत कई पहुलओं के बारे में बताया।

Edited by Staff Editor