ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रबंधन को उस समय तगड़ा झटका लगा, जब स्टार बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड की एक बाउंसर लगने से चोटिल हो गए। ताज़ा मामला ऑस्ट्रेलिया के एक घरेलू क्रिकेट मैच का है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि डार्विन के क्रिकेट ग्राउंड पर डेविड वॉर्नर इलेवन और स्टीव स्मिथ इलेवन टीमों के बीच मैच चल रहा था। इस दौरान सलामी बल्लेबाज़ क्रीज़ पर जमे थे और तेज़ जोश हेज़लवुड उनके सामने गेंदबाज़ी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने डेविड वॉर्नर के सामने एक बाउंसर डाली, जो डेविड वॉर्नर की गर्दन पर जा लगी। इसके बाद वो वहीँ गिर गए और चोटिल गए। हालांकि उन्होंने बाउंसर से बचने का प्रयास किया था। मगर गेंद उनकी गर्दन पर जा लगी। चोटिल होने के बाद उनको वापस पेवेलियन लौटना पड़ा और इसके बाद वो फिर से बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में नहीं आए। उनकी चोट गंभीर है या नहीं, इसके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह अभ्यास मैच बांग्लादेशी दौरे से पहले खेला जा रहा था, जिससे कंगारू टीम का प्रदर्शन बांग्लादेश के खिलाफ शानदार रहे। ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 27 अगस्त से ढाका में खेला जाएगा।