न्यूजीलैंड के खिलाफ चैपल-हैडली सीरीज के दूसरे मैच में डेविड वॉर्नर ने 119 रनों की बेहतरीन पारी खेली और इसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 किम अजेय बढ़त ले ली है। केन विलियमसन के टॉस जीतकर गेंदबाजी लेने का फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ और कीवी टीम को 116 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अपने 100वें एकदिवसीय में बल्ले से तो चमके लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। आइये नजर डालते हैं चिर-प्रतिद्वंदी टीमों के बीच हुए दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय के सभी आंकड़ों पर: # विराट कोहली के बाद अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट मिलाकर इस साल 3000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने डेविड वॉर्नर। # कैनबरा में डेविड वॉर्नर ने लगातर तीरी बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया, ये इस मैदान पर उनका पहला और कुल मिलाकर 10वां एकदिवसीय शतक था। # डेविड वॉर्नर ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में इस साल अपना छठा शतक लगाया, उन्होंने एक साल में रिकी पोंटिंग और मैथ्यू हेडन के 5 शतकों के ऑस्ट्रेलियाई रिकॉर्ड को तोड़ा। # पहली बार एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में न्यूजीलैंड की तरफ से एक ही पारी में दो गेंदबाजों ने 80 से ज्यादा रन दिए। मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट ने ये रिकॉर्ड बनाया। # एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया ने अपना तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका और अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 400 का बनाया था। # घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की ये न्यूज़ीलैंड के ऊपर तीसरी सबसे बड़ी जीत है। # आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े और ये इस जोड़ी की मनुका ओवल में सबसे कम रनों की साझेदारी है। # केन विलियमसन ने अपने 100वें एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में अपना 26वां अर्धशतक लगाया। # विश्व कप 2015 का मैच और इस साल की शुरुआत में तीन मैचों की सीरीज जीतकर न्यूजीलैंड ने चैपल-हैडली सीरीज पर कब्ज़ा किया था, ऑस्ट्रेलिया ने 2010-11 के पहली बार ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया। # मिचेल मार्श ने अपनी 76 रनों की पारी में 7 छक्के लगाये और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे कम रन बनाकर इतने छक्के लगाने वाले वो दूसरे बल्लेबाज बने। ग्लेन मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ 60 रनों की अपनी पारी में 7 छक्के लगाये थे।