विराट कोहली की कप्तानी पर धोनी के प्रभाव की डेविड वॉर्नर ने की तारीफ

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है। वॉर्नर ने विराट कोहली की कप्तानी पर धोनी के प्रभाव को बेहतरीन बताया है। एक अंग्रेजी न्यूज चैनल से बातचीत में वॉर्नर ने कहा कि मैदान पर कोहली को फैसले लेने में जिस तरह से धोनी मदद करते हैं वो काबिलेतारीफ है और उससे टीम को काफी फायदा होता है। वॉर्नर ने कहा कि 'धोनी जब कप्तानी करते थे तो काफी शांत और कूल रहते थे। कप्तान के तौर पर उन्होंने काफी अच्छा काम किया और अब भी वो टीम के लिए काफी बेहतरीन काम कर रहे हैं। वो विराट कोहली को एक कप्तान के तौर पर परिपक्कव कर रहे हैं और एक पूर्व कप्तान होने के नाते उनका ये काम काफी शानदार है। विराट कोहली को वो जो सलाह देते हैं वो टीम के लिए काफी अच्छा होता है'। डेविड वॉर्नर ने ये भी कहा कि एक कप्तान के तौर पर अभी कोहली का असली इम्तिहान बाकी है। जब भारतीय टीम लगातार मैच हारने लगेगी तब उनकी कप्तानी की असली परीक्षा होगी। उन्होंने कहा कि ' अपनी कप्तानी में कोहली को कई बार असफलताओं का सामना करना पड़ा है। लेकिन असली चुनौती तब होती है जब आप मैच हारने लगते हैं। असली परीक्षा तब होती जब आप मैच हारने लगते हैं। हमारे पास अभी 3 मैच और हैं और उम्मीद है कि हम वापसी करेंगे'। आपको बता दें धोनी ने इस साल की शुरुआत में टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद से ही कोहली कप्तानी संभाल रहे हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला जीती। जबकि चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल तक का सफर तय किया। ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रही एकदिवसीय श्रृंखला में भी भारतीय टीम 2-0 से आगे है। तीसरा मैच रविवार को इंदौर में खेला जाएगा।