डेविड वॉर्नर भारत दौरे से पहले चाहते हैं आराम

पिछले 24 महीनों से ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर का समय काफी अच्छा रहा है। खुद को उन्होंने एक सफल और नियमित बल्लेबाज के तौर पर स्थापित किया है, और किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने की क्षमता भी विकसित की है। उनके प्रदर्शन को पहचान देते हुए 23 जनवरी को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें मशहूर एलेन बॉर्डर मेडल से सम्मानित किया। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का बेस्ट खिलाड़ी घोषित किया गया। स्टार खिलाड़ी वॉर्नर को कुछ आराम की जरूरत महसूस हुई है। वे भारत दौरे से पहले रिफ्रेश होना चाहते हैं। कंगारू टीम 4 टेस्ट मैच खेलने के लिए फरवरी में भारत दौरा करने वाली है, इसका पहला मैच 23 फरवरी से महाराष्ट्र क्रिकेट एशोसिएशन स्टेडियम, पुणे में होगा। बता दें कि कंगारू टीम को हाल ही में एशियाई देशों में खेलने पर दिक्कतों से गुजरना पड़ा है। दूसरी ओर भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड आदि टीमों को हराते हुए टेस्ट मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम का 2016 में काफी व्यस्त कार्यक्रम रहा है। जहां कई टीमों ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट पर ध्यान दिया, वहीं इस टीम ने वन-डे क्रिकेट भी खेला। वॉर्नर ने 2016 में खेले गए 44 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए 2374 रन बनाए, इसी फॉर्म को इस खिलाड़ी ने वर्तमान वर्ष में भी जारी रखते पाकिस्तान को वन-डे सीरीज हराने में अहम भूमिका निभाई। कंगारू टीम की सफलता में इस खिलाड़ी का काफी बड़ा योगदान रहा है, ऐसे में किसी भी टीम के लिए अपने स्टार खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम देना लाज़मी हो जाता है। वॉर्नर आगामी भारत दौरे से पहले खुद को तरोताजा रखने के लिए आराम करेंगे। यह भी पढ़िए: न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए डेविड वॉर्नर को दिया गया आराम इस कंगारू क्रिकेटर के अनुसार “हम भारत में खेलने के लिए शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत होने के लिए काम कर रहे हैं। वहां की परिस्थितियों में खेलना मानसिक रूप से कठिन होता है। विकेट और विपक्ष की बात नहीं, ये परिस्थितियों को लेकर सोचना है। भारत में खेले हुए खिलाड़ी जानते हैं कि वहां कितनी मुश्किलें हैं।“

Edited by Staff Editor