Create

डेविड वॉर्नर ने बॉल टेंपरिंग की घटना के लिए मांगी माफी

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व उपकप्तान डेविड वॉर्नर ने बॉल टेंपरिंग की घटना के लिए क्रिकेट फैंस से माफी मांगी है। वॉर्नर ने ट्वीट कर कहा कि ऑस्ट्रेलिया और दुनिया भर के क्रिकेट फैंस से मैं माफी मांगता हूं और कहना चाहता हूं कि मुझसे गलती हुई है और मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं। वॉर्नर ने अपने ट्वीट में लिखा 'ऑस्ट्रेलिया और दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को मैं बताना चाहता हूं कि मैं इस वक्त सिडनी लौट रहा हूं। मुझसे जो गलती हुई है उससे क्रिकेट को काफी नुकसान हुआ है। मैं अपनी तरफ से माफी मांगता हूं और इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। मुझे पता है कि क्रिकेट फैंस इस वक्त दुखी हैं। मैं बचपन से ही इस खेल को काफी पसंद करता हूं। मैं इस वक्त एक लंबा ब्रेक लूंगा और परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताउंगा। हम कुछ दिन बाद मिलेंगे"

गौरतलब है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरन बैनक्रोफ्ट ने बॉल टेंपरिंग की थी। स्टीव स्मिथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात को कबूल भी किया था कि उन्हें इस बारे में पहले से पता था और ये उनकी योजना का एक हिस्सा था। बाद में पता चला कि इस घटना के अहम सूत्रधार डेविड वॉर्नर थे और उन्होंने ही ऐसा करने के लिए कहा था। ये घटना सामने आने के बाद पूरे क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया और स्मिथ और वॉर्नर को तुरंत मैच के बीच में ही कप्तानी और उपकप्तानी छोड़नी पड़ी। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ और वॉर्नर पर 1 साल का बैन और कैमरन बैनक्रोफ्ट पर 9 महीने का बैन लगा दिया। इसके अलावा वॉर्नर और स्मिथ की कप्तानी पर भी दो साल के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं आईपीएल में भी दोनों खिलाड़ियों के खेलने पर बैन लगा दिया गया।

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment