डेविड वॉर्नर ने रोते हुए मांगी माफी, कहा शायद अब ऑस्ट्रेलिया के लिए कभी ना खेल पाऊं

स्टीव स्मिथ के बाद अब डेविड वॉर्नर ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बॉल टेंपरिंग की घटना के लिए माफी मांगी है। वॉर्नर ने पूरी जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि ये घटना माफी लायक नहीं है। स्मिथ की ही तरह वॉर्नर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक हो गए और रो पड़े। उन्होंने ये भी कहा कि शायद अब वे अपने देश के लिए कभी ना खेल पाएं। सिडनी में मीडिया से बातचीत में वॉर्नर ने कहा कि मैंने आपका सिर नीचा कर दिया है। मुझे उम्मीद है कि आने वाले सालों में जो प्यार और सम्मान आपने दिया है उसे मैं वापस ला पाउंगा। मैं अपने टीम के साथी खिलाड़ियों से माफी मांगता हूं और इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से मैं अपने हरकत के लिए माफी मांगता हूं। वॉर्नर ने दक्षिण अफ्रीका के फैंस और खिलाड़ियों से भी पूरे विवाद को लेकर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों, प्रशासकों और फैंस से मैं माफी मांगता हूं। मैंने आपकी जमीन पर खेल को नुकसान पहुंचाया।दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट को काफी पसंद किया जाता है और अपने मेहमानों से वे अच्छे व्यवहार की उम्मीद रखते हैं और वे इसके हकदार भी हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में वॉर्नर ने ये कहकर सबको चौंका दिया कि शायद अब वो ऑस्ट्रेलिया के लिए दोबारा ना खेल पाएं। उन्होंने कहा कि मैं अपनी हरकत के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हूं। ये काफी दुख की बात है कि अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मैं मैदान पर नहीं खेल पाउंगा। मुझे उम्मीद है कि एक दिन मैं अपने देश के लिए दोबारा खेलुंगा लेकिन शायद ऐसा कभी ना हो।

गौरतलब है बॉल टेंपरिंग की घटना में दोषी पाए जाने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के साथ डेविड वॉर्नर पर 1 साल का प्रतिबंध लगा दिया है। वॉर्नर ही बॉल टेंपरिंग के अहम सूत्रधार थे और ऐसा करने के लिए उन्होंने ही सुझाव दिया था।