AUSvPAK : अजहर अली और डेविड वॉर्नर ने लगाईं रिकॉर्ड्स की झड़ी

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन दर्शकों को दो दमदार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिले। पाकिस्तान के ओपनर अजहर अली ने पहले दोहरा शतक बनाया और फिर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने धुआंधार शतक ठोंका। तीसरे दिन बने आंकड़ों पर एक नजर अजहर अली की नाबाद 205 रन की पारी ऑस्ट्रेलिया में किसी एशियाई बल्लेबाज द्वारा बनाया व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। उन्होंने वीरेंदर सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2003 में बॉक्सिंग डे टेस्ट में 195 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने अजहर अली। इससे पहले माजिद खान ने 1972-73 में 158 रन की पारी खेली थी। इसके साथ ही अजहर एक कैलेंडर वर्ष में दो दोहरे शतक बनाने वाले भी पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने। एमसीजी के मैदान पर 32 वर्ष के बाद किसी विदेशी खिलाड़ी ने दोहरा शतक बनाया। आखिरी दोहरा शतक विव रिचर्ड्स ने जमाया था। अजहर अली का स्कोर एमसीजी के मैदान पर दूसरा सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है। रिचर्ड्स के नाम यह रिकॉर्ड अब भी दर्ज है। उन्होंने 1984-85 में 208 रन की पारी खेली थी। अली एक कैलेंडर वर्ष में दो दोहरे शतक ज़माने वाले विश्व के छठें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले वीरेंदर सहवाग, ग्रीम स्मिथ, मर्वन अटापट्टू , गॉर्डन ग्रीनिज और ग्लेन टर्नर ऐसा कर चुके हैं। डेविड वॉर्नर ने एमसीजी मैदान पर पहला टेस्ट शतक जमाया। इस वर्ष की शुरुआत में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने वन-डे में भी इसी मैदान पर शतक जमाया था। वॉर्नर टेस्ट में सबसे तेज 5,000 रन बनाने वाले छठें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 109वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज है, जिन्होंने 56वीं पारी में यह आंकड़ा हासिल छुआ था। वॉर्नर ने बुधवार को अपने टेस्ट करियर का 17वां शतक जमाया। सबसे तेजी से 17 शतक ज़माने के मामले में वॉर्नर चौथे स्थान पर हैं। सुनील गावस्कर के नाम यह रिकॉर्ड अब भी दर्ज है, जिन्होंने 80वीं टेस्ट पारी में 17वां शतक जमाया था।

Edited by Staff Editor