आईसीसी के नए नियम की वजह से डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ को बदलना पड़ा अपना बल्ला

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। ये बदलाव 28 सितंबर से लागू होंगे। इससे कई सारे क्रिकेट के नियम बदल जाएंगे। इसका असर ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो दिग्गज बल्लेबाजों के ऊपर भी पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को आईसीसी का नया नियम लागू होने के बाद अपना बल्ला बदलना पड़ा है। नए नियम के मुताबिक बल्ले का निचला हिस्सा 40 मिलीमीटर से ज्यादा मोटा नहीं हो सकता है और 67 मिलीमीटर से ज्यादा गहरा नहीं हो सकता है। हालांकि आईसीसी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय श्रृंखला को इस नियम से बाहर रखा है। क्योंकि ये श्रृंखला 28 सितंबर से पहले शुरु हुई है, इसलिए आईसीसी ने इस श्रृंखला के दौरान ये नियम नहीं लगाने का फैसला किया। लेकिन डेविड वॉर्नर ने बल्ला बदलने का फैसला किया है ताकि इंग्लैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण एशेज सीरीज से पहले वो उस बल्ले के साथ खेलने के आदी हो जाएं। वॉर्नर का मानना है कि बल्ले के आकार से उनके खेल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और आईसीसी के नए नियमों से उन्हे कोई दिक्कत नहीं होने वाली है। आपको बता दें इसी साल मई में आईसीसी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के नियमों में बदलाव का फैसला किया था। इसमें बल्ले के आकार, खिलाड़ियों के मैदान पर दुर्व्यहार से लेकर कई चीजें शामिल हैं। इसके अलावा रन आउट के नियमों में भी बदलाव किया गया है। आईसीसी के नए नियम के बाद हर क्रिकेटर के बल्ले का आकार लगभग एक जैसा हो जाएगा। किसी भी खिलाड़ी के बल्ले में ज्यादा अंतर नहीं रह जाएगा। डेविड वॉर्नर के बल्ले का निचला हिस्सा 50 मिलीमीटर से ज्यादा है लेकिन नए नियमों के तहत बल्लेबाजी की उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है। आपको बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का चौथा मैच गुरुवार को बेंगलुरु में खेला जाएगा।