क्रिकेट जगत में कई ऐसे महान खिलाड़ी गुज़रे हैं जिन्होंने केवल अपने दम पर अपनी टीम को बड़े मैचों में जीत का स्वाद चखाया है। सर डॉन ब्रैडमैन से लेकर सचिन रमेश तेंदुलकर, और ब्रायन लारा से लेकर राहुल द्रविड़ तक सभी किसी ना किसी खिलाड़ी की पसंद रहे हैं। ऐसे में अगर बात किसी खिलाड़ी की ड्रीम टीम बनाने की हो तो इसमें कोई शक नहीं कि इन खिलाड़ियों का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर होगा। मौजूदा दौर में भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो हर दिग्गज खिलाड़ी की ड्रीम टीम में सबसे ऊपर दिखाई देते हैं। ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों में सबसे आगे हैं भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली और महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर हैं। जी हां आज पूरी दुनिया इन दो खिलाड़ियों की दीवानी है और क्यों न हो इन्होंने कारनामा ही कुछ ऐसा किया है। हाल ही में इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज डेविड विली ने स्काई स्पोर्ट्स के लिए अपनी ऑल टाइम इलेवन टीम का ऐलान किया है। अपनी इस टीम में विली ने कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी है जिनके लिए असंभव शब्द भी कुछ नहीं। विली ने अपनी टीम में क्रिस गेल और सचिन तेंदुलकर को सलामी बल्लेबाज़ के रूप में जगह दी है। साथ ही साथ उन्होंने लिजेंड सचिन तेंदुलकर की तारीफ करते हुए उन्हें ‘अविश्वसनीय खिलाड़ी’ का दर्जा दिया है। विली ने विराट कोहली को अपनी टीम शीट में सबसे ऊपर की जगह दी है पर प्लेइंग इलेवन में उन्हें तीसरे स्थान पर रखा है। वहीं मध्यक्रम में विली ने कुमार संगकारा, एबी डीविलियर्स, एडम गिलक्रिस्ट और जैक्स कैलिस को जगह दी है। विली ने डीविलियर्स और संगकारा की भी जम कर तारीफ की है। वहीं गेंदबाज़ी विभाग में विली ने दो तेज़ गेंदबाज और दो स्पिन गेंदबाज़ों को जगह दी है। जहां तेज़ गेंदबाज का ज़िम्मा वसीम अकरम और ब्रेट ली के कंधों पर है वहीं स्पिन गेंदबाज़ी का भार मुरलीधरन और शेन वार्न संभालेंगे। डेविड के अनुसार टीम में वही खिलाड़ी शामिल हैं जिन्हें उन्होंने खेलते देखा है। विली की ऑल टाइम इलेवन: क्रिस गेल, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, कुमार संगकारा, एबी डीविलियर्स, एडम गिलक्रिस्ट, जैक्स कैलिस, शेन वॉर्न, वसीम अकरम, ब्रेट ली, मुथैया मुरलीधरण