इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली कंधे में चोट की वजह से भारत के खिलाफ गुरुवार को होने वाले पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच से बाहर हो गए हैं। जो रूट को भी खिंचाव की परेशानी हुई थी, लेकिन अब वह तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इंग्लैंड की टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा, 'डेविड विली कल यहां आए, लेकिन सुबह अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं ले सके और वह चयन के लिए भी फिट नहीं हैं। स्कैन में कुछ गंभीर समस्या सामने नहीं आई जो कि टीम के लिए बड़ी राहत की बात है। विली फ़िलहाल दर्द में है और कल का मैच नहीं खेल सकते हैं।' विली को भारत के खिलाफ हाल ही में संपन्न वन-डे सीरीज के तीसरे व अंतिम मैच में कंधे में चोट लगी थी और उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया था। इंग्लैंड ने यह मैच 5 रन से जीता था और विली ने सिर्फ दो ओवर किये थे। वहीं रूट दर्द की वजह से अंतिम मैच में शिरकत नहीं कर सके थे। विली के बाहर होने की वजह से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टीमल मिल्स को पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में आजमाया जा सकता है। बता दें कि मिल्स ने अब तक सिर्फ टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला है। इंग्लैंड के पास क्रिस जॉर्डन के रूप में एक और विकल्प शामिल है, लेकिन उम्मीद लग रही है कि मिल्स को तरजीह दी जाएगी। मिल्स के पास अच्छी गति है और उन्होंने पिछले कुछ समय में कई टी20 लीग में हिस्सा लिया है, जिसका उन्हें बहुत फायदा मिला है। मिल्स के कम अनुभव से इंग्लैंड की टीम भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने की पूरी कोशिश करेगी। इंग्लैंड के लिए भारत दौरा अब तक अच्छा नहीं रहा है। पहले उसे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-4 की शिकस्त झेलना पड़ी और फिर वह वन-डे सीरीज में भी 1-2 से हार गई। इंग्लैंड ने आखिरी वन-डे जीतकर विश्वास हासिल किया है और वो इसी लय को टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में बरक़रार रखने की कोशिश करेगी।