ENGvIND: भारत के खिलाफ होने वाले पहले टी20 के लिए टॉम करन के कवर के तौर पर डेविड मलान को किया गया शामिल

3 जुलाई से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज टॉम करन चोट के कारण पहले मैच से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह शानदार फॉर्म में चल रहे डेविड मलान को टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टी20 मुकाबला 3 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। हालांकि इस बात की उम्मीद की जा रही है कि करन भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे और तीसरे टी20 मुकाबले से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। उनकी जगह टीम में शामिल किए गए मिडिलसेक्स के कप्तान डेविड मलान ने इंग्लैंड के लिए 5 टी20 मुकाबलों में 150.6 की शानदार स्ट्राइक रेट से 250 रन बनाए हैं। मलान की टी20 में औसत 50 की है, उन्होंने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई ट्राई सीरीज में भी शानदार प्रदर्शऩ किया था। अपने चयन के बारे में बात करते हुए मलान ने कमेंट्री करते हुए कहा, "मुझे मुख्य चयनकर्ता एड स्मिथ ने इस बात की जानकारी दी कि मैं पहले टी20 में टीम का हिस्सा होने वाला हूं। मुझे खुशी है कि मैं एक बार फिर टीम का हिस्सा बनने में कामयाब हुआ। मैं उम्मीद करता हूं कि मुझे खेलने का मौका दिया जाएगा। करन से पहले चोट के कारण बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स भी भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हालांकि बेन स्टोक्स को भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है औऱ इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि वो भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे टी20 में भी टीम का हिस्सा बन सकते हैं। इंग्लैंड टीम टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को एकदिवसीय सीरीज में 5-0 और एकमात्र टी20 मुकाबले में हराकर आ रही है। इंग्लैंड टीम को भारत के खिलाफ 3 टी20, 3 एकदिवसीय और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now