AUSvENG: डेविड मलान इंग्लैंड की एकदिवसीय टीम में शामिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले डेविड मलान को एकदिवसीय श्रृखंला के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। वहीं दूसरी तरफ ब्रिस्टल विवाद को लेकर निलंबित चल रहे बेन स्टोक्स अभी टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जा रहे हैं। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 जनवरी से शुरु होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए डेविड मलान को टीम में जगह दी गई है। वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने वाले खिलाड़ियों के साथ बेन स्टोक्स अभी नहीं जा रहे हैं। सितंबर में हुए ब्रिस्टल विवाद को लेकर अभी उनके ऊपर जांच चल रही है। ईसीबी ने अपने बयान में कहा कि जब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को औपचारिक तौर पर इस बात की सूचना मिल जाएगी कि स्टोक्स के ऊपर मुकदमा चलेगा या नहीं उसके बाद ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अपने हिसाब से फैसला करेगा। वहीं दूसरी तरफ बेन स्टोक्स को आईपीएल में खेलने के लिए एनओसी जारी कर दी गई है। गौरतलब है कि बेन स्टोक्स अभी भी ब्रिस्टल विवाद को लेकर पुलिस जांच की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि आईपीएल में खेलने के लिए उन्हें अनुमति दे दी गई है। वहीं दूसरी तरफ डेविड मलान को पहली बार एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय टीम में चुना गया है। पर्थ में खेले गए एशेज सीरीज के तीसरे मैच में उन्होंने 140 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने एक टी20 मैच भी खेला था जिसमें उन्होंने 44 गेंदों पर 78 रन बनाए थे। टेस्ट और टी20 में उनका प्रदर्शन अब तक अच्छा रहा है और शायद यही वजह है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें वनडे टीम में भी मौका दिया है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 14 जनवरी से एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत होगी। उससे पहले सिडनी में एशेज सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा। एकदिवसीय श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जेक बॉल, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम करन, एलेक्स हेल्स, लियम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रुट, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड और डेविड मलान