DB vs PD Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के Abu Dhabi T10 league मैच के लिए: 2 February 2021 

T10
T10

अबू धाबी T10 लीग (Abu Dhabi T10 League) में 2 फरवरी को होने वाले दूसरे मुकाबले में दिल्ली बुल्स का सामना पुणे डेविल्स के खिलाफ होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:45 से खेला जाएगा।

दिल्ली बुल्स (Delhi Bulls) और पुणे डेविल्स (Pune Devils) का सफर T10 लीग के मौजूदा सीजन में एकदम अलग रहा है। दिल्ली की टीम ने जहां 4 में से 3 मुकाबले जीते हैं, तो पुणे की टीम इतने ही मुकाबलों में सिर्फ एक मैच जीत पाई। दिल्ली बुल्स ने अपना पिछला मुकाबला जीता था और वो इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे। दूसरी तरफ पुणे डेविल्स के लिए इस मैच में जीत काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहने वाली है।

T10 लीग के लिए दोनों टीमें

दिल्ली बुल्स

रहमनुल्लाह गुरबाज, एविन लुइस, रवि बोपारा, टॉम एबेल, एडम लिथ, शेरफन रदरफॉर्ड, खालिद शाह, मोहम्मद नबी, ड्वेन ब्रावो, अमाद बट्ट, वकास मकसूद, अली खान, फिडेल एडवर्ड्स, शेराज अहमद, काशिफ दौड़, वकार सलामखील और नईम यंग।

पुणे डेविल्स

मोहम्मद आमिर, हार्डस विल्जोन, चैडविक वॉल्टन, टॉम कैडमोर, मोनिर होसैन, डेवॉन थॉमस, डार्विश रसूली, नासिर होसैन, केनर लुइस, आसिफ खान, मोहम्मद बूटा, सैम विसीनेवस्की, व्रीत्या अरविंद, करन केसी और मुनीस अंसारी।

T10 लीग के 17वें मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग XI

दिल्ली बुल्स

रहमुल्लाह गुरबाज, एविन लुइस, रवि बोपारा, मोहम्मद नबी, शरफेन रदरफोर्ड, एडम लिथ, ड्वेन ब्रावो, फिडेल एडवर्ड्स, अली खान, वकास महमूद, शेराज अहमद।

पुणे डेविल्स

टॉम कैडमोर, केनर लुइस, चैडविक वॉल्टन, एलेक्स डेविस, डेवन थॉमस, नासिर होसैन, हार्डस विल्जोन, करन केसी, मोहम्मद आमिर, मुनीस अंसारी और अहमद रजा।

मैच डिटेल

मैच - दिल्ली बुल्स vs पुणे डेविल्स

तारीख - 2 फरवरी 2021, भारतीय समयअनुसार शाम 7:45 बजे

स्थान - शेख जायेद स्टेडियम, अबू धाबी

पिच रिपोर्ट

शेख जायेद स्टेडियम में विकेट में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए मदद देखने को मिली है, लेकिन T10 फॉर्मेट बल्लेबाजों के पक्ष में ही रहता है और इसी वजह 120 से कम का स्कोर इस विकेट पर काफी कम रह सकता है। दोनों टीमों की नजर टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी।

DB vs PD के बीच T10 लीग मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestion

Fantasy Suggestion: चैडविक वॉल्टन, रहमनुल्लाह गुरबाज, केनर लुइस, टॉम कैडमोर, एविन लुइस, रवि बोपारा, नासिर होसैन, ड्वेन ब्रावो, मुनीस अंसारी, हार्डस विल्जोन और फिडेल एडवर्ड्स।

कप्तान - टॉम कैडमोर, उपकप्तान - रवि बोपारा

Quick Links