बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2022 (BPL) के 24वें मैच में Khulna Tigers का सामना Dhaka Dominators के खिलाफ (DD vs KHT) ढाका में होगा। BPL के नौवें सीजन का आयोजन 6 जनवरी से 16 फरवरी तक होगा और कुल मिलाकर 46 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे।
DD vs KHT के बीच BPL 2023 मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Dhaka Dominators
नासिर होसैन (कप्तान), मोहम्मद मिथुन, उस्मान घनी, मिज़ानुर रहमान, दिलशान मुनावीरा, आरिफुल हक़, सौम्य सरकार, सलमान इरशाद, अल-अमीन होसैन, अराफात सनी, तस्कीन अहमद
Khulna Tigers
यासिर अली (कप्तान), आज़म खान, महमूदुल हसन जॉय, तमीम इक़बाल, सब्बीर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, नाहिदुल इस्लाम, आमद बट्ट, नासूम अहमद, वहाब रियाज़, पॉल वैन मीकरन
मैच डिटेल
मैच - Dhaka Dominators vs Khulna Tigers, BPL 2023
तारीख - 24 जनवरी 2023, 6 PM IST
स्थान - शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका
पिच रिपोर्ट
शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला सही रहेगा, वहीं पहले खेलने वाली टीम को 175-180 के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी। यहाँ की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अनुकूल है।
DD vs KHT के बीच BPL 2022 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: मोहम्मद मिथुन, आज़म खान, उस्मान घनी, महमूदुल हसन जॉय, तमीम इक़बाल, मोहम्मद सैफुद्दीन, नासिर होसैन, सौम्य सरकार, वहाब रियाज़, अल-अमीन होसैन, तस्कीन अहमद
कप्तान - नासिर होसैन, उपकप्तान - वहाब रियाज़
Fantasy Suggestion #2: मोहम्मद मिथुन, आज़म खान, उस्मान घनी, आरिफुल हक़, तमीम इक़बाल, मोहम्मद सैफुद्दीन, नासिर होसैन, अराफात सनी, वहाब रियाज़, अल-अमीन होसैन, तस्कीन अहमद
कप्तान - आज़म खान, उपकप्तान - मोहम्मद मिथुन
