DD vs NRK Dream11 Team Prediction Fantasy Cricket Tips प्लेइंग XI अपडेट आज के TNPL 2023 दूसरे क्वालीफायर मैच के लिए - 10 July 2023

TNPL 2023 Dream11 Fantasy Suggestions (Photo: TNPL Media)
TNPL 2023 Dream11 Fantasy Suggestions (Photo: TNPL Media)

TNPL 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला 10 जुलाई को Dindigul Dragons और Nerai Royal Kings (DD vs NRK) के बीच खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला तिरुनेलवेली में खेला जाएगा।

Dindigul Dragons को पहले क्वालीफायर मुकाबले में Lyca Kovai Kings के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी तरफ Nerai Royal Kings ने एलिमिनेटर में Siechem Madurai Panthers को हराया था। दोनों टीमों की कोशिश इस मैच को जीतते हुए फाइनल में जगह बनाने पर होगी।

DD vs NRK के बीच TNPL 2023 दूसरे क्वालीफायर मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI

Dindigul Dragons

बाबा इंंद्रजीत (कप्तान), विमल कुमार, आदित्य गणेश, भूपति कुमार, सुबोध भाटी, शिवम सिंह, पी सरवना कुमार, एम मतिवन्नन, वरुण चक्रवर्ती, जी किशूर और सी शरत कुमार।

Nerai Royal Kings

अरुण कार्तिक (कप्तान), लक्ष्मेशा सूर्यप्रकाश, अजितेश गुरुस्वामी, ऋतिक ईस्वर्ण, निधिश राजागोपाल, सोनू यादव, पी सुगनधीरन, एनएस हरीष, एम पोइयामोझी, एस मोहन प्रशात और संदीप वॉरियर।

मैच डिटेल

मैच - Dindigul Dragons vs Nerai Royal Kings, दूसरा क्वालीफायर

तारीख - 10 जुलाई 2023, 7:15 PM IST

स्थान - तिरुनेलवेली

पिच रिपोर्ट

तिरुनेलवेली में अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है, जिसमें बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों की भूमिका अहम रह सकती है। दोनों टीमों की कोशिश टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने पर होगी। 170 से ऊपर का स्कोर अच्छा माना जा सकता है।

DD vs NRK के बीच TNPL 2023 दूसरे क्वालीफायर मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: बाबा इंद्रजीत, अरुण कार्तिक, भूपति कुमार, अजितेश गुरुस्वामी, सी शरत कुमार, निधिश राजागोपाल, सुबोध भाटी, सोनू यादव, वरुण चक्रवर्ती, एम पोइयामोझी और जी किशूर।

कप्तान - शरत कुमार, उपकप्तान - निधिश राजागोपाल

Fantasy Suggestion #2: बाबा इंद्रजीत, अरुण कार्तिक, अजितेश गुरुस्वामी, शिवम सिंह, निधिश राजागोपाल, विमल कुमार, सोनू यादव, सरवना कुमार, सुबोध भाटी, वरुण चक्रवर्ती और एम पोइयामोझी।

कप्तान - सुबोध भाटी, उपकप्तान - सोनू यादव

Quick Links

Edited by Narender
Be the first one to comment