TNPL 2022 के दूसरे मैच में Dindigul Dragons का सामना Ruby Trichy Warriors (DD vs RTW) के खिलाफ तिरुनेलवेली में है। पिछले सीजन के फाइनल में Chepauk Super Gillies ने Ruby Trichy Warriors को ही हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया था।
DD vs RTW के बीच TNPL मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Dindigul Dragons
हरी निशांत (कप्तान), मणि भारती, एस लोकेश्वर, आर विमल कुमार, मोकित हरिहरन, राजामणि श्रीनिवासन, आर विवेक, एल विग्नेश, एम सीलाम्बरासन, के मोनिश, रंगराज सुतेश
Ruby Trichy Warrior
राहिल शाह (कप्तान), आदित्य गणेश, अमित सात्विक, मुरली विजय, निधीश राजगोपाल, मुहम्मद अदनान खान, एंटोनी दास, अतीक उर रहमान, एम माथीवानन, एम पोइयामोझी, पी सर्वण कुमार
मैच डिटेल
मैच - Dindigul Dragons vs Ruby Trichy Warriors, दूसरा मैच
तारीख - 24 जून 2022, 7:15 PM IST
स्थान - इंडियन सीमेंट कंपनी ग्राउंड, तिरुनेलवेली
पिच रिपोर्ट
तिरुनेलवेली में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा। मैच में बारिश का भी खतरा है, ऐसे में पहले खेलने वाली टीम की नज़रें बड़े स्कोर पर रहेगी।
DD vs RTW के बीच TNPL मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: आदित्य गणेश, मुरली विजय, निधीश राजगोपाल, हरी निशांत, आर विमल कुमार, एंटोनी दास, आर विवेक, एल विग्नेश, एम सीलाम्बरासन, एम माथीवानन, एम पोइयामोझी
कप्तान - हरी निशांत, उपकप्तान - एंटोनी दास
Fantasy Suggestion #2: आदित्य गणेश, मुरली विजय, निधीश राजगोपाल, हरी निशांत, अतीक उर रहमान, एंटोनी दास, आर विवेक, एल विग्नेश, एम सीलाम्बरासन, एम माथीवानन, पी सर्वण कुमार
कप्तान - मुरली विजय, उपकप्तान - आर विवेक