Tamil Nadu Premier League (TNPL) के चौथे मुकाबले में Dindigul Dragons (DD) और Siechem Madurai Panthers (SMP) का आमना-सामना होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 22 जुलाई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाला है।
Dinidigul Dragons और Siechem Madurai Panthers इस सीजन में अपना पहला मुकाबला खेलने वाले हैं। दोनों ही टीमें पिछले सीजन में जीतने के काफी करीब आए थे, लेकिन सीजन नहीं जीत पाए थे। उनकी नजर जीत के साथ अभियान की शुरुआत करने पर होगी।
TNPL (DD vs SM ) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Dindigul Dragons
के विशाल, एस अरुण, विवेक, सी हरि निशांत, आर विमल, आर हरिहरन, एम संजय, एस किशन कुमार, एल विग्नेश, आर सुतेश और वी लक्षमण।
Madurai Panthers
अरुण कार्तिक, एम शहाजहां, वी आदित्य, आर श्रीनिवासन, के दीबन, ए श्रीनिवास, डीटी चंद्रशेखऱ, जे कौशिक, डी चंद्रासेना, के आकाश और आर मिथुन।
मैच डिटेल
मैच - Dindigul Dragons vs Madurai Panthers
तारीख - 22 जुलाई 2021, 7:30 PM IST
स्थान - एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
पिच रिपोर्ट
गेंदबाजों ने अभी तक TNPL के इस सीजन में काफी अच्छा किया है और पिच भी धीमी नजर आ रही है। टॉस जीतने वाली टीम की नजर पहले बल्लेबाजी करने पर ही होगी। मौसम भी अहम भूमिका मैच के दौरान निभा सकता है।
DD vs. SMP Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: अरुण कार्तिक, हरि निशांत, एम शहाजहां, के विशाल, एमएस संजय, जे कौशिक, एल विग्नेश, के आकश, डीटी चंद्रशेखऱ, आर सुतेश और आर विमल।
कप्तान - हरि निशांत, उपकप्तान - डीटी चंद्रशेखर।
Fantasy Suggestion #2: अरुण कार्तिक, हरि निशांत, एम शहाजहां, के विशाल, एमएस संजय, जे कौशिक, एल विग्नेश, के आकश, डीटी चंद्रशेखऱ, आर सुतेश और आर मिथुन।
कप्तान - हरि निशांत, उपकप्तान - जे कौशिक