DD vs SS Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के TNPL मैच के लिए - 30 जुलाई, 2021

TNPL Fantasy Suggestion
TNPL Fantasy Suggestion

Tamil Nadu Premier League (TNPL) का 15वां मुकाबला Dindigul Dragons (DD) और Salem Spartans (SS) के बीच 30 जुलाई को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में होगा।

Dindigul Dragons ने TNPL के इस सीजन में अभी तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 2 जीत और एक हार मिली है। वो अंक तालिका में 4 अंकों के साथ वो तीसरे स्थान पर हैं। दूसरी तरफ Salem Spartans ने 3 में से एक मैच जीता है, एक हारा है और एक मैच उनका बेनतीजा रहा। वो इस समय 5वें स्थान पर हैं।

TNPL (DD vs SS) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

Salem Spartans

के गोपीनाथ, एस अभिषेक, ए श्रीनिवासन, विजय शंकर, डार्ल फेरारियो, मुरुगन अश्विन, रवि कार्तिकेयन, उमाशंकर सुशील, बी प्रणेश, एम गणेशमूर्ती और जी पेरियास्वामी।

Dindiigul Dragons

एस अरुण, हरि निशांत, एस लोकेश्वर, आरएस मोकित हरिहरन, मनी भारती, आर विवेक, स्वामीनाथन एस, एल विग्नेश, रंगाराज सुतेश, गुर्जापनीत सिंह और एम सिलमबरासन।

मैच डिटेल

मैच - Dindigul Dragons vs Salem Spartans

तारीख - 30 जुलाई 2021, 7:30 PM IST

स्थान - एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

पिच रिपोर्ट

एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में विकेट काफी धीमा हो गया है। बल्लेबाजों के लिए तेजी से रन बनाने के लिए पावरप्ले काफी अहम रहेगा। शुरुआत में स्विंग देखने को मिल सकती है और स्पिनर्स का रोल काफी अहम हो सकता है। टॉस जीतने वाली टीम की नजर पहले बल्लेबाजी करने पर ही होगी।

DD vs SS Dream11 Team Prediction (TNPL 2021)

Fantasy Suggestion #1: एस लोकेश्वर, के मनी भारती, सी हरि निशांत, डार्ल फेरारियो, के गोपीनाथ, विजय शंकर, सी अरुण, जी पेरियास्वामी, मुरुगन अश्विन, रंगाराज सुतेश और गुर्जापनीत सिंह।

कप्तान - विजय शंकर, उपकप्तान - के मनी भारती

Fantasy Suggestion #2: एस लोकेश्वर, के मनी भारती, सी हरि निशांत, एस अभिषेक, के गोपीनाथ, विजय शंकर, सी अरुण, जी पेरियास्वामी, मुरुगन अश्विन, आर विवेक और गुर्जापनीत सिंह।

कप्तान - विजय शंकर, उपकप्तान - मुरुगन अश्विन

Quick Links

Edited by Narender
Be the first one to comment