डीडीसीए की बड़ी गलती, वीरेंदर सहवाग को बताया एकमात्र तिहरा शतक लगाने वाला भारतीय खिलाड़ी

दिल्ली डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन ने मंगलवार को फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में वीरेंदर सहवाग के नाम से गेट का अनावरण किया। गेट नंबर 2 का नाम वीरेंदर सहवाग के नाम से रखा गया, लेकिन अनावरण के दौरान डीडीसीए ने एक बहुत बड़ी गलती कर दी। दरअसल इस मौके पर वीरेंदर सहवाग की उपलब्धियों का एक कॉलम बनाया गया, जिसमें सहवाग को टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाला एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बताया गया। जबकि करुण नायर ने भी तिहरा शतक लगाया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में तिहरा शतक लगाया था। भारत की तरफ से वीरेंदर सहवाग ने सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया था। सहवाग दो तिहरे शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने एक शतक पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में लगाया था, जबकि दूसरा तिहरा शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में जड़ा था। वहीं करुण नायर तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने थे। वीरेंदर सहवाग ने समारोह के दौरान खुद के सम्मान के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि ' ये मेरे लिए बहुत ही बड़े सम्मान की बात है, आज किसी क्रिकेटर के नाम पर गेट का नाम रखा गया है लेकिन बाद में ड्रेसिंग रुम, स्टैंड और अन्य चीजों का नाम भी क्रिकेटर के नाम पर रखा जाएगा। ये एक बहुत ही अच्छी चीज है और डीडीसीए ने अच्छी पहल की है। मेरी इच्छा है कि जब भी इस तरह का कोई कार्यक्रम हो तो उन क्रिकेटरों को बुलाया जाए जिन्होंने भारत और दिल्ली के लिए खेला है। उन्होंने कहा कि ये नाम पढ़कर कोई भी युवा क्रिकेटर प्रेरित होगा। गौरतलब है कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में टी20 सीरीज का पहला टी20 मैच खेला जाएगा। कल आशीष नेहरा का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच भी होगा। इसके बाद आशीष नेहरा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications