वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए हाल ही में न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम का चयन किया गया। टीम में ऑलराउंडर के रूप में कॉलिन डी ग्रैंडहोम को शामिल किया गया लेकिन अब वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। वह अपने पिताजी की मृत्यु के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ डी ग्रैंडहोम ने टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहले टेस्ट में शतक और दूसरे मैच में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। कॉलिन डी ग्रैंडहोम के बाहर होने की सुचना न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम ने गुरुवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सभी के साथ साझा करते हुए कहा कि हमारी संवेदना कॉलिन डी ग्रैंडहोम और उनके परिवार के साथ है। उनके पिताजी का देहांत कल हो गया, जिसके चलते उन्हें ज़िम्बाब्वे जाना पड़ा और उनके स्थान पर डग ब्रेसवेल को टीम में शामिल किया गया है। इस खबर को लेकर टीम के चयनकर्ता गेविन लार्सेन ने कहा कि यह खबर कॉलिन और उनके परिवार के लिए बेहद दुखद है और उनके दुःख में हम उनके साथ हैं। इस समय कॉलिन को अपने परिवार के साथ होना जरुरी है।
न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 20 दिसंबर से वनडे सीरीज का आगाज़ होगा। इस सीरीज में आखिरी दो मैचों के लिए न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और तेज गेंदबाज टिम साउदी को आराम दिया गया। दोनों ख़िलाड़ी पहले एकदिवसीय के लिए उपलब्ध रहेंगे। इन दोनों खिलाडियों के स्थान पर नील ब्रूम और मिचेल सैंटनर को आखिरी दो मैचों में शामिल किया जाएगा और टॉम लैथम कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे। वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम : केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी (प्रथम एकदिवसीय), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, लोकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, एडम मिल्न, कॉलिन मुनरो, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, जॉर्ज वर्कर। टॉम लैथम (कप्तान), नील ब्रूम और मिचेल सैंटनर (अंतिम दो एकदिवसीय मैच) ।