गुलाबी गेंद से खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डी कॉक ने जमाया शतक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पूर्व दक्षिण अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डी कॉक (122 रिटायर्ड हर्ट) ने गुलाबी गेंद से खेले जा रहे अभ्यास मैच में जोरदार शतक जमाया, जबकि जेपी डुमिनी (97) सैकड़ा जमाने से तीन रन से चूक गए। एडिलेड ओवल पर गैरअनुभवी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय डे-नाइट अभ्यास मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 89.5 ओवर में 415 रन पर ऑलआउट हुई। अंपायरों ने इसी समय स्टंप्स घोषित किया। दक्षिण अफ्रीका के ओपनर हाशिम अमला (51 रिटायर्ड हर्ट) ने भी अर्धशतक जमाया। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनर स्टीफन कुक (5) के रूप में टीम को पहला झटका लगा। उन्हें बार्टलेट ने मैकडेर्मोट के हाथों कैच आउट कराया। रिली रोसोयू (8) भी जल्दी पवेलियन लौटे। उन्हें ओ'डोनेल ने शॉर्ट के हाथों कैच आउट कराया। डीन एल्गर (43) ने उपयोगी पारी खेली, लेकिन वह अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। उन्हें डोगेट ने बार्टलेट के हाथों कैच आउट कराया। एल्गर के आउट होने के बाद हाशिम अमला भी रिटायर्ड हर्ट हुए। अमला ने 66 गेंदों में 6 चौको की मदद से 51 रन बनाए। डुमिनी एक छोर पर टिके रहे, लेकिन फाफ डू प्लेसिस (8) और टेम्बा बावुमा (11) जल्दी-जल्दी आउट हुए। फिर क्विंटन डी कॉक बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए। उन्होंने डुमिनी के साथ सातवें विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी की। कॉक ने 103 गेंदों में 16 चौके और तीन छक्कों की मदद से 122 रन की तेजतर्रार पारी खेली। वह फिर रिटायर्ड हर्ट हुए। डुमिनी ने 143 गेंदों में 10 चौको की मदद से 97 रन बनाए। लीस ने इंगलिस के हाथों कैच आउट कराकर डुमिनी की पारी का अंत किया। इसके बाद वर्नन फिलैंडर (34) और कागिसो रबाडा (16) ज्यादा देर क्रीज पर रुक नहीं सके और रबाडा के आउट होते ही दक्षिण अफ्रीका की पारी का समापन हुआ। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन की ओर से टॉम ओ डोनेल, अर्जुन नायर और रयान लीस ने दो-दो विकेट लिए। ज़ेवियर बार्टलेट और ब्रेंडन डोगेट को एक-एक सफलता मिली। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के लिए गुलाबी गेंद से अभ्यास शानदार रहा। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वाका की पिच पर पहले टेस्ट मैच से पूर्व दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। यह मुकाबला लाल गेंद से खेला जाएगा। बता दें कि पर्थ और होबार्ट में होने वाले टेस्ट डे मैच होंगे जबकि एडिलेड में होने वाला तीसरा टेस्ट डे-नाइट होगा। बता दें कि गुलाबी गेंद से अधिक अभ्यास को ध्यान में रखते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरे और तीसरे टेस्ट के अंतराल में 19 नवंबर से विक्टोरिया के खिलाफ दो दिवसीय मैच खेलेगी।