न्यूजीलैंड के विरुद्ध अपने ही घर में खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ में दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने मेहमान टीम को 1-0 से सीरीज़ हरा दी। भले ही इस प्रोयीयाज़ टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स इस सीरीज़ से चोट के कारण बाहर रहे पर अब खबर आरही है कि डीविलियर्स पूरी तरह फिट हैं और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध घर में होने वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज का हिस्सा होंगे। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका तीन टेस्ट मैचों की सीरीज ख़त्म हुई है जिसका नतीजा श्रीलंका के पक्ष में गया और श्रीलंका ने इस सीरीज को 3-0 से वाइटवाश कर उन्हें पहले पायदान से हटा दिया है। टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद मेहमान ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के विरुद्ध पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी थी जिसे रविवार को हुए पांचवें मैच में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज़ 4-1 से जीत ली। वनडे सीरीज़ के बाद इन दोनों ही टीमों को दो टी20 मैचों की सीरीज़ भी खेलनी है जो 6 सितम्बर और 9 सितम्बर को खेला जायेगा। ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात ये है कि डेविड वार्नर के फॉर्म में आ जाने से टीम और भी मज़बूत नज़र आ रही है। श्रीलंका के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर होगी जहाँ उसे पांच मैचों की वनडे सीरीज़ खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध होने वाली इस सीरीज़ के लिए दक्षिण अफ़्रीकी टीम का ऐलान हो गया है। न्यूजीलैंड के विरुद्ध चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर रहे डीविलियर्स चोट से उभर चुके हैं और टीम में वापसी कर रहे हैं। टीम में एक युवा तेज़ गेंदबाज़ एनडाइल फेलुकवायो को मौका दिया गया है जबकि तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन, विस्फोटक बल्लेबाज़ डेविड मिलर भी टीम के साथ जुड़ रहे हैं। मोर्ने मोर्कल और रिली रूसो को चोट और मैच फिटनेस की कमी के कारण टीम से बाहर होना पड़ा है। एनडाइल को दक्षिण अफ्रीका-ए की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम में शामिल किया गया है। दक्षिण अफ्रीका स्क्वाड: एबी डीविलियर्स (कप्तान), काइल एबॉट, हाशिम अमला, फरहान बेहरदीन, क्विंटन डी कॉक, जेपी डुमिनी, फाफ डू प्लेसी, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, वेन पार्नेल, आरोन फन्गीसो, एनडाइल फेलुकवायो, कगीसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, डेल स्टेन