आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली जानी वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स ने अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने माना है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतना आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी टीम के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि वह दक्षिण अफ्रीका के लिए शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करते रहेंगे। बता दें कि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच 24 मई को लीड्स में खेला जाएगा, जिसके बाद दूसरा 27 मई तथा तीसरा मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा। एबी डीविलियर्स के अनुसार "इंग्लैंड टीम अपनी घरेलू धरती पर शानदार क्रिकेट खेलती है, हम उनके खिलाफ जीत हासिल करना चाहते हैं।" इसके बाद उन्होंने कहा "इंग्लैंड ने आखिरी 2 सालों में बेहतरीन क्रिकेट खेला है, उनकी टीम बेहद मजबूत है, मेरे हिसाब से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड सबसे अच्छी टीम है, जो किसी भी विपक्षी टीम को आसानी से पराजित कर सकती है।" दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने अपने ऊपर भरोसा जताते हुए कहा "मैं बिलकुल फिट महसूस कर रहा हूँ और आगामी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब हूँ।" दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज़ ने कहा "मैंने अपने क्रिकेट करियर में अभी तक आईसीसी का कोई भी बड़ा खिताब नहीं जीता है, इसलिए मैं इसको जीतने के लिए काफी हताश हूँ, हम जानते हैं यह बेहद मुश्किल है, लेकिन हमारी टीम काफी मजबूत है और हम इस खिताब को हर हाल में हासिल करना चाहते हैं।" दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने अपने दिल का हाल बयां करते हुए साफ़ कर दिया है कि वह 1 जून से आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर खिताब को हर हाल में जीतने की कोशिश करेंगे।
AB de Villiers says he's "fit and fresh" ahead of our @RL_Cricket ODI series against South Africa.https://t.co/ILluJhyvf0 pic.twitter.com/Xx7NhlzWAH
— England Cricket (@englandcricket) 18 May 2017