दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स का मनाना है कि उनकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी की कड़वी यादों को भुलाकर इंग्लैंड के खिलाफ आज से शुरू होने वाले 3 मैचों की टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेगी। डीविलियर्स को इस सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है।चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में से मात्र 9 ही खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं जबकि अन्य सभी नये खिलाड़ी हैं। टीम प्रबंधन ने आगामी टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है। डीविलियर्स ने कहा, "चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वाले कुछ दिन हमारे लिए अच्छे नहीं रहे हैं। हमारी टीम को चारों तरफ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है, जो कतई आसान नहीं होता है, लेकिन मैं उस तरह का इंसान हूँ जो हमेशा सकारात्मक चीजों पर ध्यान देते हुए अच्छा करने की कोशिश करता हूँ। इन तीन मैचों से मुझे एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी मिली है जिसे मैं भुनाना चाहूंगा"। आगे बात करते हुए डीविलियर्स ने कहा कि मैं किसी को गलत नहीं ठहरा रहा हूँ और ना ही मुझे किसी के सामने कुछ साबित करने की जरूरत है। मैं बस खेलना चाहता हूँ और अभी मैं एक युवा की तरह उत्साह से भरा हुआ हूँ, जो अपने करियर की शुरुआत करने जा रहा होता है। मैं बस रन बनाकर अपनी कप्तानी में कुछ मैचों में जीत हासिल करना चाहता हूँ।" डीविलियर्स का चैंपियंस ट्रॉफी काफी खराब गुजरा जहां उन्होंने 3 मैचों में सिर्फ 20 रन बनाये थे। इसके अलावा आईपीएल में भी कुछ मैचों को छोड़ दे तो एबी का बल्ला शांत ही रहा है। इस पर डीविलियर्स ने कहा, "मैं अच्छे फार्म में हूँ लेकिन कुछ दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से मैं आउट हो जा रहा हूँ। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में तेजी से खेलने के चक्कर में आउट हो गया पर दूसरे मैच में पता ही नहीं चला कि गेंद कैसे हवा में चली गयी, तीसरे मैच में मैं कुछ ज्यादा ही कोशिश करने लगा और रन आउट हो गया"। डी विलियर्स की बातों से लग रहा है कि वो इस बार ज्यादा निराश होने के बजाए अपने अच्छे प्रदर्शन से जल्द ही इस हार का गम भुला कर आगे बढ़ना चाहते हैं।