दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के हरफनमोला खिलाड़ी एबी डी विलियर्स ने तुरंत प्रभाव से टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है। वे एल्बो की चोट से ठीक होने के लिए श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम के नए कप्तान फाफ डू प्लेसी बने हैं। डी विलियर्स ने भी फाफ डू प्लेसी का कप्तान के रूप में समर्थन किया है। डी विलियर्स का कहना था "टीम हित के लिए मेरे सहित किसी भी व्यक्ति को झुकना चाहिए। टेस्ट टीम की कप्तानी मिलना एक शानदार चीज रही लेकिन दुर्भाग्य से मैं दो सीरीज नहीं खेल पाया और श्रीलंका के खिलाफ भी आगामी सीरीज़ खेल पाऊँगा या नहीं, यह भी निश्चित नहीं है। वर्तमान टेस्ट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया और टीम हित को ध्यान में रखते हुए फाफ डू प्लेसी को स्थायी टेस्ट कप्तान बनाया जाना चाहिए।" गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम का यह तूफानी बल्लेबाज जुलाई में कैरेबियन प्रीमीयर लीग के बाद से चोटिल हैं और उनका श्रीलंका से सीरीज खेलने तक फिट होने का अनुमान लगाया गया, लेकिन अभी उन्हें फिट होने में तीन से चार सप्ताह का समय और लगेगा। जनवरी में वे एकदिवसीय सीरीज में टीम के कप्तान रहेंगे। दांए हाथ की कोहनी में चोट के बाद डी विलियर्स ने ठीक होने के लिए पारंपरिक तरीका अपनाया, उसके बाद अक्टूबर में उनकी कोहनी का ऑपरेशन हुआ। उनके डॉक्टर ने 3 से 4 सप्ताह के बाद ठीक होने का अनुमान लगाया और एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टेस्ट में खेलने की संभावना पर विचार किया गया, मगर ऐसा नहीं हो सका और वो सीरीज बिना डी विलियर्स के ही समाप्त हो गई। दक्षिण अफ्रीकी टीम मैनेजर के अनुसार "एबी के दाएं हाथ की कोहनी में लगी चोट में काफी सुधार हुआ है, उन्हें पूरी तरह से फिट होकर खेलने लायक होने में अभी तीन से चार सप्ताह का समय लगेगा।"