दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका के बीच केपटाउन में तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज से शुरू हुआ। पहले दिन श्रीलंका ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन डीन एल्गर के बेहतरीन शतक की बदौलत मेजबान टीम ने आखिरी सेशन में वापसी की और स्टंप्स के समय उनका स्कोर 297/6 हो गया था। पहले दिन की समाप्ति के समय क्विंटन डी कॉक 68 और काइल एबोट 16 रन बनाकर नाबाद थे। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था और शुरूआती सेशन में उनका ये फैसला बिलकुल सही दिख रहा था। बढ़िया फॉर्म में चल रहे स्टीफन कुक खाता खोले बिना आउट हो गए। लंच से पहले हाशिम अमला को 29 और जेपी डुमिनी को 0 के स्कोर पर लहिरू कुमारा ने पवेलियन भेजा। लंच के समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 69/3 था। लंच के बाद डीन एल्गर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने कप्तान फाफ डू प्लेसी के साथ चौथे विकेट के लिए 76 रन जोड़े। चाय से थोड़ी देर पहले डू प्लेसी 38 रन बनाकर आउट हो गए। चाय के समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 147/4 था। चाय के बाद टेम्बा बवुमा 10 रन बनाकर आउट हो गए और दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 169/5 हो गया था। लेकिन इसके बाद डीन एल्गर ने क्विंटन डी कॉक के साथ छठे विकेट के लिए 103 रन जोड़े और टीम को बढ़िया स्कोर की तरफ अग्रसर किया। डीन एल्गर ने अपना छठा शतक पूरा किया और 129 रन बनाकर लकमल की गेंद पर आउट हुए। इस दौरान क्विंटन डी कॉक ने भी अपना एक और अर्धशतक पूरा किया और अब कल उनके ऊपर जिम्मेदारी होगी कि टीम को 400 के स्कोर के नजदीक ले जाएं। अभी वर्नन फिलैंडर का भी आना बाकी है और पिछले कुछ दोनों में उन्होंने निचले क्रम में काफी बढ़िया पारियां खेली हैं। श्रीलंका की तरफ से लहिरू कुमारा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं, हालांकि वो महंगे भी साबित हुए। उनके अलावा सुरंगा लकमल ने 2 और रंगना हेराथ ने 1 विकेट लिया है। स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 297/6 (डीन एल्गर 129, क्विंटन डी कॉक 68*, लहिरू कुमारा 3/86)