डीन जोन्स ने माना कि पिछले एक साल में कोहली डीविलियर्स से काफ़ी आगे निकल चुके हैं

क्रिकेट जगत में कई ऐसे खिलाड़ी आए हैं जिन्हें दुनिया आज भी स्टार के रूप में याद करती है। पर साथ ही साथ कई ऐसे भी खिलाड़ी आए हैं जो कुछ ही समय तक लोगों के ज़हन में रहे। पर मौजूदा दौर में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें दुनिया चाह कर भी कभी भूल नहीं पाएगी। उन खिलाड़ियों की सूची में भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज़ मिस्टर 360डिग्री के नाम से जाने जाते ए बी डीविलियर्स हैं। पिछले कुछ सालों में दुनिया को अपनी अद्भुत बल्लेबाज़ी का दीवाना बनाने वाले डीविलियर्स मौजूदा दौर में दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज़ माने जा रहे थे, पर पिछले कुछ वक़्त से विराट कोहली ने जिस अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की है सभी डीविलियर्स को भूल कर कोहली को याद रखने लगे हैं और क्यों ना हो कोहली ने कारनामा ही कुछ ऐसा किया है। पहले वर्ल्ड टी-20 और फिर आईपीएल में ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी कर कोहली ने सिर्फ समर्थकों को ही नहीं बल्कि बड़े बड़े दिग्गज खिलाड़ियों को भी अपना दीवाना बना लिया है। ऐसा ही कुछ नज़ारा तब देखने को मिला जब ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज़ डीन जोन्स ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की और उन्हें ए बी डीविलियर्स से भी बड़ा बल्लेबाज़ बताया। जोन्स ने कहा “मैं कोहली की निरंतरता से काफ़ी प्रभावित हूँ। वो जब भी बल्लेबाज़ी करने आते हैं उनके लिए सब कुछ काफ़ी आसान हो जाता है ऐसा लगता ही नहीं के कुछ मुश्किल होगा। और सबसे बड़ी बात ये है कि उन्हें पता होता है कि उन्हें पारी को ख़त्म कैसे करना है। इसलिए मेरे अनुसार वो दुनिया के सबसे कामयाब बल्लेबाज़ हैं”। जोन्स ने ये भी कहा कि “विराट भारत के युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा उदाहरण हैं, युवाओं को उनसे काफ़ी कुछ सीखना चाहिए। मुझे उनकी बल्लेबाज़ी देखने में काफ़ी मज़ा आता है”। काफ़ी सारे दिग्गजों के बाद अब जोन्स का ये बयान कोहली के आत्मविश्वास को और बढ़ा देगा। अब देखना ये है कि कोहली अपने इस बेहतरीन फॉर्म को कब तक निरंतर रख पाते हैं।