आईपीएल के पहले संस्करण साल 2008 में डेक्कन चार्जर्स अंतिम स्थान पर रही थी। कागजों पर मजबूत दिखने वाली ये बतौर इकाई अच्छा नहीं खेली थी। जिसकी वजह से टीम अंकतालिका में सबसे नीचे रही थी। हालांकि टीम ने अगले सीज़न में बेहतरीन वापसी की दक्षिण अफ्रीका में हुए टूर्नामेंट में यही टीम बतौर चैंपियन बनकर उभरी थी। ये वास्तव में खिलाड़ियों की एकजुटता और बेहतरीन प्रदर्शन करने का परिणाम था। खेल की परिस्थितियां उन्हें काफी सूट कर गयीं। उसके बाद से आज 7 सीज़न बीत गये और इस टीम के कई खिलाड़ी अब इधर उधर मूव कर चुके हैं या उन्होंने खेल को अलविदा कह दिया है। आज हम उन खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे की आखिर वह कहाँ हैं: #1 एडम गिलक्रिस्ट साल 2009 के सीज़न में गिलक्रिस्ट ने एक प्रेरणास्रोत कप्तान की भूमिका निभाई थी। गिलक्रिस्ट ने उसके बाद चार साल तक क्रिकेट खेला। और अब वह क्रिकेट कमेंट्री और विश्लेषक में हाथ अजमा रहे हैं। जिन्हें बिग बैश लीग में सुना जा सकता है। गिलक्रिस्ट ने दुबई में हुए मास्टर चैंपियंस लीग में सैजिटेरियस सोल्जर्स का प्रतिनिधित्व भी किया।