#7 अज़हर बिलाखिया
Ad
अज़हर बिलाखिया बड़ौदा टीम के 2009 तक स्थापित सदस्य की तरह रहे। लेकिन अचानक उनके प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे। वह डेक्कन के लिए एक भी बढ़िया पारी नहीं खेल पाए और सिर्फ विनिग टीम हिस्सा भर रहे। बिलाखिया कभी भी अगले दौर में नहीं पहुंच पाए। साल 2010 में 24 साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया और अब वह अपना पारिवारिक बिज़नेस कर रहे हैं।
Edited by Staff Editor