आईपीएल (IPL) को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने अगले साल टूर्नामेंट को दस टीमों के साथ आयोजित करने का निर्णय होल्ड पर रखा है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर की भयानकता को देखते हुए इस साल का आईपीएल भी आधा हो पाया था, ऐसे में अगले साल के लिए तैयारी करना कहीं से भी मुमकिन नहीं था और यह तर्कसंगत भी नहीं लगता।
इनसाइड स्पोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा है कि यह समय आईपीएल की नई टीमों के बारे में बात करने का नहीं है। हमें पहले निलंबित सत्र पर आगे का रास्ता तय करना होगा और उसके बाद ही आईपीएल 2022 के लिए नई टीमों पर निर्णय लिया जा सकता है। इस संबंध में बीसीसीआई में इस स्तर पर कोई चर्चा नहीं हो रही है। हम जुलाई से पहले इस पर कोई मोमेंट नहीं देखते हैं। हम इस समय कोई समयसीमा भी नहीं दे सकते। जैसा कि मैंने कहा, फिलहाल इस संबंध में बीसीसीआई में कोई चर्चा नहीं हो रही है।
आईपीएल 2021 पूरा करना प्राथमिकता
गौरतलब है कि आईपीएल के इस सीजन में कुल 29 मैच होने के बाद कोरोना वायरस के मामले खिलाड़ियों में देखे गए और सीजन स्थगित किया गया। यह भी साफ़ नहीं हो पाया है कि अब मुकाबले कब और कहाँ खेले जाएंगे। ऐसे में अगले साल नई टीमों को लाने के निर्णय पर रोक लगाना लाजमी है।
पहले यह कहा गया था कि बोर्ड इस महीने तक दो नई टीमों को अंतिम रूप देना चाहता है ताकि दोनों नई टीमों को 2022 सीज़न की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके। उन योजनाओं को अब पीछे धकेल दिया गया है। हालांकि अगले साल के आईपीएल को लेकर मेगा ऑक्शन का आयोजन भी किया जाना है ताकि टीमों मजबूत बनाने का एक मौका मिल सके लेकिन फ़िलहाल स्थगित सीजन को शुरू करना ही प्राथमिकता है।