"लगा था कि अनुभव के कारण एक या दो फ्रेंचाइजी खरीदेंगी", सुरेश रैना के अनसोल्‍ड होने पर दिग्‍गज क्रिकेटर का बयान

सुरेश रैना को आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा
सुरेश रैना को आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा

पूर्व भारतीय (India Cricket team) विकेटकीपर दीप दासगुप्‍ता (Deep Dasgupta) इस बात से हैरान हैं कि 10 में से किसी भी फ्रेंचाइजी ने सुरेश रैना (Suresh Raina) के लिए बोली नहीं लगाई। 35 साल के रैना दूसरी बार टूर्नामेंट का हिस्‍सा नहीं होंगे। इससे पहले 2020 संस्‍करण में उन्‍होंने हिस्‍सा नहीं लिया था।

स्‍टाइलिश बाएं हाथ के बल्‍लेबाज की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी और उन्‍हें कोई खरीदार नहीं मिला। रैना की पूर्व फ्रेंचाइजी चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने भी उनमें कोई दिलचस्‍पी नहीं दिखाई जबकि फ्रेंचाइजी ने अधिकांश अपने पूर्व खिलाड़‍ियो को वापस खरीदने की कोशिश की।

दासगुप्‍ता का मानना है कि फ्रेंचाइजी चाहती तो रैना के अनुभव का उपयोग करती, लेकिन हो सकता था कि उन्‍हें इसका उलटा परिणाम भी मिलता। अपने यूट्यूब चैनल पर दीप दासगुप्‍ता ने कहा, 'रैना बड़े स्‍तर पर मिस्‍टर आईपीएल हैं। वह आईपीएल के दिग्‍गज हैं, लेकिन पिछले कुछ सीजन में उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है। मगर मैं थोड़ा हैरान हूं क्‍योंकि किसी फ्रेंचाइजी ने उनमें दिलचस्‍पी नहीं दिखाई जबकि रैना के पास अपार अनुभव है।'

दासगुप्‍ता ने आगे कहा, 'शायद रैना में एक या दो साल की क्रिकेट बची है। मुझे लगा कि एक या दो फ्रेंचाइजी अनुभव के कारण रैना को खरीदने जरूर जाएंगी। मगर मैं समझ सकता हूं कि यह मुश्किल भी हो सकता था कि क्‍योंकि उनकी क्षमता के खिलाड़‍ी को ड्रेसिंग रूम मे लाकर बैकअप बनाकर खिलाना मुश्किल होता।'

उथप्‍पा को करना चाहिए ओपनिंग: दीप दासगुप्‍ता

पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने कहा, 'सुरेश रैना ने ज्‍यादा क्रिकेट भी नहीं खेली। उन्‍होंने घरेलू प्रतियोगिताओं में हिस्‍सा नहीं लिया और यह बात उनके खिलाफ गई।' सुरेश रैना का आईपीएल 2021 चरण में प्रदर्शन खराब रहा था। उन्‍होंने 12 मैचों में 160 रन बनाए थे। केकेआर के खिलाफ फाइनल मैच में वह प्‍लेइंग 11 का हिस्‍सा नहीं थे।

सुरेश रैना सीएसके स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा नहीं है तो टीम ने मिडिल ऑर्डर के लिए अतिरिक्‍त विकल्‍प जोड़े हैं। दासगुप्‍ता का मानना है कि डेवोन कॉनवे को जोड़ना सही रहा और रुतुराज गायकवाड़ के साथ रॉबिन उथप्‍पा पारी की शुरूआत कर सकते हैं।

दासगुप्‍ता ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से रॉबिन उथप्‍पा को रुतुराज गायकवाड़ के साथ पारी की शुरूआत करना चाहिए। कॉनवे अच्‍छा विकल्‍प हैं, लेकिन वह मिडिल ऑर्डर के लिए सही रहेंगे क्‍योंकि स्पिन को अच्‍छा खेलते हैं। मेरे ख्‍याल से ओपनिंग पर उथप्‍पा और गायकवाड़ सही रहेंगे। एडम मिलने बहुत अच्‍छे खिलाड़ी सस्‍ते दाम में मिल गए। मोईन अली, ड्वेन ब्रावो, एडम मिलने और कॉनवे प्‍लेइंग 11 में उनके चार विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications