पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने भारत और स्कॉटलैंड (IND vs SCO) के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को अपने सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए ना केवल इस मुकाबले को जीतना होगा बल्कि उन्हें नेट रन रेट का भी ख्याल रखना होगा।
दीपदास गुप्ता के मुताबिक भारतीय टीम को अपने नेट रन रेट का ख्याल रखते हुए ही खेलना होगा। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "मुझे लगता है कि भारत को ना सिर्फ ये मैच जीतना जरूरी है बल्कि अपने नेट रन रेट का भी ख्याल रखना होगा। उन्हें अपने नेट रेट में सुधार लाना होगा। भारतीय टीम के लिए अच्छा यही होगा कि पहले बल्लेबाजी करते हुए वो बड़ा स्कोर बनाएं और फिर उसके बाद स्कॉटलैंड को जितना जल्द हो सके उतना जल्दी आउट कर दें।"
भारतीय टीम को अभी तक सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है
आपको बता दें कि सुपर 12 में अभी तक भारत ने तीन मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल की है, वहीं स्कॉटलैंड ने लगातार तीन मैच गंवाए हैं। भारत को अपने सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए ये मुकाबला हर हाल में बड़े अंतर से जीतना होगा। भारतीय टीम ने पिछले मैच में अफगानिस्तान को हराकर नेट रन रेट माइनस से प्लस में कर दिया है लेकिन अभी काफी कुछ बाकी है। अब देखना है कि स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में टीम का क्या अप्रोच रहता है। टीम को एक बेहतर रणनीति के अलावा एकजुट होकर प्रयास करना होगा।
भारतीय टीम चाहेगी कि उनके बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा से ज्यादा रन बनाएं और वहीं गेंदबाजी में जबरदस्त प्रदर्शन करें और स्कॉटलैंड को काफी कम स्कोर पर आउट करें। भारतीय टीम एक पॉजिटिव माइंडसेट के साथ मैदान में उतरना चाहेगी।