भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हूडा (Deepak Hooda) को लेकर पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि दीपक हूडा एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके पास सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग दोनों दिग्गजों जैसी क्वालिटी है। इसी वजह से वर्ल्ड कप से पहले दीपक हूडा को ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाने चाहिए।
सुरेश रैना के मुताबिक दीपक हूडा के अंदर गेंदबाजी करने की भी काबिलियत है और इसी वजह से कप्तान रोहित शर्मा का काम आसान हो जाएगा। रैना ने वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह को याद करते हुए कहा कि भारत के लिए बैटिंग ऑलराउंडर काफी सफल होते थे क्योंकि वो अहम समय पर गेंदबाजी कर लेते थे और इसी वजह से दबाव हट जाता था।
दीपक हूडा गेंदबाजी में अहम योगदान दे सकते हैं - सुरेश रैना
सुरेश रैना ने कहा कि दीपक हूडा भी एक बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं। स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'मुझे याद है कि किस तरह से वीरू पा, युवी पा और सचिन पाजी गेंदबाजी किया करते थे। यूसुफ पठान और मैं भी गेंदबाजी करते थे। जब भी कोई बाएं हाथ का बल्लेबाज आता था तो माही भाई मुझे बुलाते थे। मेरे हिसाब से दीपक हूडा वो फैक्टर टीम में ला सकते थे। वो एक फ्लोटर की भूमिका बैटिंग में निभा सकते हैं। इसके अलावा वो एक बेहतरीन फील्डर हैं और ऑफ स्पिन बढ़िया डालते हैं। अपने टी20 के फॉर्म को वो वनडे में भी दोहरा सकते हैं।'
सुरेश रैना ने इसके अलावा वर्ल्ड कप में स्पिन फ्रेंडली पिचों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमारे पास रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे स्पिनर हैं और इसी वजह से स्पिन फ्रेंडली विकेट्स होंगी। उन्होंने कहा कि हमारे टाइम में वीरेंदर सहवाग और युवराज सिंह ने गेंदबाजी में काफी योगदान दिया था। युवराज सिंह एक्स फैक्टर साबित हुए।