भारतीय क्रिकेटर ने 9 साल के रिश्ते को शादी में बदला, LSG के खिलाड़ी ने पत्नी के लिए लिखा स्पेशल पोस्ट; शेयर की खूबसूरत तस्वीर

deepak hooda
दीपक हूडा ने शादी की तस्वीरें शेयर की (photo credit: instagram/ deepakhooda30)

Deepak Hooda Marriage 9 Years Old Girlfriend: भारतीय क्रिकेटर दीपक हुड्डा भले ही इस वक्त टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन उनके जीवन में किसी खास की एंट्री हो गई है। लखनऊ सुपर जांयट्स के स्टार बल्लेबाज दीपक हुड्डा 15 जुलाई शुक्रवार को शादी के बंधन में बंध गए हैं। भारतीय क्रिकेटर ने अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ एक निजी समारोह में 7 फेरे लेकर उन्हें अपना जीवनसाथी बना लिया। आपको बता दें कि दीपक के इस शादी समारोह में उनके परिवार को सदस्यों के साथ उनके कुछ करीबी दोस्त भी शामिल हुए। दीपक हुड्डा ने शुक्रवार को अपने खुशी के पल की तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया। साथ में बहुत ही प्यारा कैप्शन लिखा।

Ad

खूबसूरत पल के बारें में लिखी खास बात...

दीपक हुड्डा ने अपने जीवन के खूबसूरत पल शादी की तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। साथ ही अपनी खूबसूरत पत्नी के लिए उन्होंने बहुत प्यारा सा कैप्शन लिखा। उन्होंने लिखा कि 9 साल के इंतजार के बाद, हर पल, हर सपना और हर बातचीत ने हमें इस खूबसूरत दिन तक पहुंचाया। अगर हम एक-दूसरे को थोड़ी देर और थामे रहें, ऐसी कहानियां बनाएं जो सिर्फ और सिर्फ हम दोनों का ही दिल सुन सके। अगर एक-दूसरे का हाथ थामे हम थोड़े खोए हुए लगें, तो माफ करना, आज आखिरकार हम दोनों एक-दूसरे के हो गए हैं हमेशा-हमेशा के लिए। वेलकम होम मेरी लिटल–पिटल हिमाचल गर्ल।

Ad

दीपक हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें पति- पत्नी दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। दीपक ने सफेद कलर की शेरवानी पहनी हुई है और सिर पर लाल रंग का साफा बांधा है। वहीं दीपक की हिमाचली पत्नी ने लाल रंग का लहंगा पहन रखा है, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते बन रही है। शेयर तस्वीर में दोनों एक- दूसरे को प्यार से निहार रहे हैं।

क्रिकेट जगत से आईं बधाइयां

दीपक हुड्डा के इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर लाखों बधाइयां आईं। उनके साथी क्रिकेटर्स ने दीपक को शादी की शुभकामनाएं दी। युजवेंद्र चहल, अमित मिश्रा, खलील अहमद, मोहम्मद नबी समेत कईयों ने दीपक को विश किया। इसके अलावा उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोएंका ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications