भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हूडा (Deepak Hooda) ने अपने बैटिंग पोजिशन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दीपक हूडा ने कहा है कि वो तीसरे नंबर पर नहीं खेल सकते हैं क्योंकि वहां पर एक ऐसा बल्लेबाज खेलता है जिसका कोई सानी नहीं है। दीपक हूडा का इशारा यहां पर विराट कोहली की तरफ है।
दीपक हूडा टीम में एक बैटिंग ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हैं। उनको टीम में इसलिए शामिल किया जाता है ताकि निचले क्रम में ताबड़तोड़ बैटिंग करने के अलावा वो गेंदबाजी में भी योगदान दे सकें। दीपक हूडा ने कई बार बेहतरीन गेंदबाजी की है।
हालांकि दीपक हूडा को लोअर ऑर्डर में मौका मिलता है और इसी वजह से उन्हें बल्लेबाजी के लिए उतना समय नहीं मिल पाता है जितना मिलना चाहिए। जब उनसे पूछा गया कि क्या वो तीसरे नंबर पर बैटिंग करना चाहते हैं तो फिर उन्होंने बेहतरीन जवाब दिया।
तीसरे नंबर पर मुझे मौका नहीं मिलेगा - दीपक हूडा
दीपक हूडा ने कहा 'मैं पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहूंगा। तीसरे नंबर पर एक महान प्लेयर बल्लेबाजी कर रहा है तो मुझे वास्तविकता की तरफ देखना होगा। मुझे वो जगह नहीं मिल सकती है। पांचवें और छठे नंबर पर बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन मैं इस रोल को पहले भी निभा चुका हूं। मैं गेम की परिस्थितियों के हिसाब से खेलने की कोशिश करता हूं।'
आपको बता दें कि दीपक हूडा ने दूसरे टी20 मुकाबले में गेंदबाजी से कमाल किया था। दीपक हूडा ने 2.5 ओवर में ही सिर्फ 10 रन देकर 4 विकेट चटकाए और एक अहम रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उन्होंने भारत की तरफ से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट और बेस्ट बॉलिंग फिगर का बड़ा रिकॉर्ड बनाया था। दूसरे टी20 मुकाबले में एक समय पर दीपक हूडा हैट्रिक पर थे लेकिन लॉकी फर्ग्युसन ने सिंगल लेकर उनकी हैट्रिक झटकने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था।